Maruti Suzuki Share Target: 5 साल का हाई, अब कहां तक जाएगा शेयर?

Published : Aug 18, 2025, 01:50 PM IST

Maruti Suzuki Share News : ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के स्टॉक ने सोमवार को मार्केट में गजब की रैली दिखाई। इनमें पांच साल में पहली बार इतनी जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली है। जानिए शेयर कहां तक जा सकता है... 

PREV
15
मारुति सुजुकी शेयर प्राइस (Maruti Suzuki Share Price Today)

मारुति के शेयर में सोमवार, 18 अगस्त 2025 को करीब 9% तक की तेजी देखने को मिली और इंट्राडे हाई 14,125 रुपए को टच किया दोपहर 1.30 बजे तक स्टॉक 14,042 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। करीब 5 साल बाद इस स्टॉक में इतना जबरदस्त उछाल आया है। इसके पीछे कई फैक्टर्स हैं।

25
मारुति के शेयर में क्यों आई तेजी? (Why did Maruti Share Rise)

मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों का ज़्यादातर सेल ग्रामीण मार्केट से आता है। हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर्स, मारुति सुजुकी फोर व्हीलर्स के लिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार पहिया वाहनों के लिए दो अलग GST स्लैब लाने की तैयारी हो सकती है। 1,200 सीसी तक की छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटकर 18% और 1,200 सीसी तक पेट्रोल या 1,500 सीसी तक डीजल वाली हाइब्रिड कारों पर भी टैक्स कटौती की संभावना है। फिलहाल छोटी कारों पर 28% GST और 1-3% सेस टैक्स लगता है। इसी फैक्टर्स की वजह से इस शेयर में तेजी आई। मारुति की ज्यादातर कारें 1,200 सीसी से कम इंजन वाली हैं, जबकि हाई-सीसी कारें हाइब्रिड कैटेगरी में आती हैं।

35
मारुति शेयर को लेकर क्या कहते हैं ब्रोकरेज? (Maruti Share Brokerage Outlook)

टू-व्हील्रस पर 28% टैक्स घटाकर 18% होने की संभावना है। अगर हाइब्रिड कारों पर GST में कटौती होती है तो मारुति के लिए पॉजिटिव सिग्नल है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि SUV पर 45-50% टैक्स कटौती की संभावना कम है। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पर 5% टैक्स, हाइब्रिड कार पर GST पेट्रोल-डीजल कार जैसी हो सकती है। अगर सरकार हाइब्रिड कारों पर GST में छूट देती है, तो मारुति के शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।

45
मारुति शेयर कहां तक जा सकता है? (Maruti Suzuki Share Price Target)

TradingView.com के अनुसार, 43 एनालिस्ट्स का 1 साल का प्राइस टारगेट 15,790 रुपए तक दिया है। इसका मिनिमम 11,300 रुपए हो सकता है। कंपनी के शेयरों में अभी तेजी बनी हुई है। आगे भी इसमें जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों के लिए एक मौका हो सकता है।

55
GST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किन ऑटो कंपनियों को होगा?

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के हालिया नोट के मुताबिक, कुल GST कलेक्शन में ऑटोमोबाइल सेक्टर का योगदान लगभग 14% है। अगर GST में कटौती की जाती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा पैसेंजर्स व्हीकल और टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों को होगा। खासकर मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को कारों पर GST में कटौती से सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST 10% कम होने से कारों की मांग में 15-20% तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, दोपहिया वाहन सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स इस बदलाव के सबसे ज्यादा फायदा लेने वाले बन सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories