दिवाली से पहले बुरी खबर ! इस दिग्गज कंपनी में होगी बड़ी छंटनी

मेटा एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और रियलिटी लैब्स में कर्मचारियों की संख्या घट सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक छंटनी की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 17, 2024 6:12 AM IST / Updated: Oct 17 2024, 11:43 AM IST

टेक डेस्क : टेक सेक्टर में एक बार फिर छंटनी का दौर शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक-वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा फिर छंटनी (Meta Layoff 2024) करने जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने 'द वर्ज' के हवाले से जानकारी दी है कि इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और रियलिटी लैब्स जैसी कंपनियों में छंटनी की तैयारी चल रही है। रॉयटर्स को दिए बयान में मेटा ने बताया कि लॉन्ग टाइम स्ट्रैटेजिक टारगेट और लोकेशन स्ट्रैटेजी से सही तालमेल के लिए कुछ टीमों में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है।

मेटा में कितने एम्प्लॉइज की छंटनी

Latest Videos

मेटा कितने कर्मचारियों की छंटनी करेगी, इसे लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मेटा ने यह जरूर बताया है कि कई बार कुछ टीमों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा है। कुछ कर्मचारियों के रोल भी बदले गए हैं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लॉस एंजिल्स ऑफिस में मेटा (Meta) करीब दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। इन कर्मचारियों पर डेली मील अलाउंस से घरेलू सामान खरीदने का आरोप था। यह भी बताया है कि इन कर्मचारियों को टीम में बदलाव के अलावा बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि, मेटा ने इस बात से इनकार किया है।

Meta में 21 हजार कर्मचारियों की छंटनी

मेटा ने कॉस्ट कटिंग के चलते नवंबर 2022 में से अब तक करीब 21,000 छंटनी कर चुकी है। इस छंटनी के बाद फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने 2023 को 'ईयर ऑफ एफिशिएंसी' बताया था।

मेटा का बिजनेस कैसा चल रहा है

इस साल मेटा के शेयरों में अब तक 60% से ज्यादा की तेजी आई है। इसी की बदौलत मार्कट जुकरबर्क की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है और अमीरों की लिस्ट में भी उनकी पोजिशन बेहतर हुई है। मेटा की दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार, उसने रेवेन्यू में बाजार की उम्मीदों से काफी अच्छा परफॉर्म किया है। तीसरी तिमाही के लिए शानदार बिक्री का अनुमान भी कंपनी ने जताया है। संकेत ये भी मिल रहे हैं कि कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूत डिजिटल-एड खर्च के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निवेश की लागत भी कवर की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें

Gmail पर AI स्कैम का खतरा, रिकवरी रिक्वेस्ट से रहें सावधान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast