कैसा होगा दुनिया का नंबर-1 Data Center, जिसे बना रही मुकेश अंबानी की Reliance

Published : Jan 24, 2025, 12:34 PM IST
Data Centre

सार

रिलायंस, जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। NVIDIA के साथ मिलकर AI सर्विसेज की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। जानिए, कैसा होगा ये हाईटेक डेटा सेंटर।

बिजनेस डेस्क : वह दिन दूर नहीं जब दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर (Data Center) भारत में होगा। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस (Reliance) गुजरात के जामनगर में इसे बनाने का प्लान कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विसेज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अंबानी ने ऐसा फैसला लिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस ग्रुप एनवीडिया (Nvidia) के पावरफुल AI सेमीकंडक्टर खरीदकर डेटा सेंटर बना रहा है। एनवीडिया अमेरिका की टॉप AI टेक्नोलॉजी वाली कंपनियों में से एक है। आइए जानते हैं जामनगर (Jamnagar) में बनने वाला डेटा सेंटर कैसा होगा...

कैसा होगा दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर 

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस 3 गीगावाट की कैपसिटी का टारगेट बना रही है। ये डेटा सेंटर दुनिया में सबसे बडड़ा होगा और काफी हाईटेक होगा। नया डेटा सेंटर रिन्युअल एनर्जी सोर्स को मैक्सिमम लिमिट तक सीमा तक इंटीग्रेटेड करेगा। इसमें सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन और विंड प्रोजेक्ट भी शामिल होगा। लगातार पावर सप्लाई के लिए, फैसिलिटी को बैटरी सिस्टम और जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) जैसे सप्लिमेंट्री रिसोर की जरुरत होगी। इस डेटा सेंटर देश के एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा तो मिलेगा ही हमारा डेटा सेंटर क्षमता भी तीन गुना तक बढ़ जाएगा, जो अभी एक गीगावाट से भी कम है।

अक्टूबर 2024 में पार्टनरशिप 

पिछले साल अक्टूबर 2024 में मुंबई में NVIDIA AI समिट के दौरान एनवीडिया के CEO जेन्सन हुआंग ने भारत में हाईटेक AI इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एक नई पार्टनरशिप का ऐलान किया था। तब मुकेश अंबानी ने कहा था कि भारत में सबसे बड़े इंटेलिजेंस मार्केट में से एक बनने की ताकत है। उन्होंने कहा कि 'हमारा देश सबसे बड़े इंटेलिजेंस मार्केट में से एक होगा। आम आदमी तक इसकी पहुंच सस्ती और आसानी से होगी।;

कितना फायदा होगा 

रिलायंस द्वारा डेटा सेंटर बनने से कंपनी अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट (Google) जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के साथ जोड़ता है। ये कंपनियां AI बेस्ड डेटा सेंटर में भारी निवेश कर रही हैं, ताकि एआई सेक्टर में अपने ऑपरेशंस को बढ़ाना जारी रख सकें।

इसे भी पढ़ें

500Cr का नेकलेस पहन गजब सुंदर लगीं नीता अंबानी, जानें किसने की डिजाइन 

 

मुकेश अंबानी का नया दांव, अमेरिकी कंपनी में खरीद डाली बड़ी हिस्सेदारी

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें