Fortune Global List: मुकेश अंबानी की Reliance इंडस्ट्रीज ने लगाई लंबी छलांग, जानें लिस्ट में कौन-कौन भारतीय कंपनियां

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज हाल ही में जारी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 16 पायदान की छलांग लगाकर 88वें नंबर पर पहुंच गई है।

Fortune Global 500 List: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज हाल ही में जारी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में 88वें नंबर पर पहुंच गई है। 2022 में रिलायंस इस लिस्ट में 104 नंबर पर थी। यानी 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सीधे 16 पायदान की छलांग लगाई है।

Reliance Industries देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
पिछले दो साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। 2021 में Reliance Industries इस लिस्ट में 155वें नंबर पर थी। बता दें कि मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका कुल मार्केट कैप 16.83 लाख करोड़ रुपये है। बता दें कि फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट हर साल जारी होती है। इसमें अलग-अलग मानकों के आधार पर दिग्गज कंपनियों को रैंकिंग दी जाती है।

Latest Videos

मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 94.5 अरब डॉलर है। इसके अलावा मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स भी हैं।

Fortune Global 500 List में ये भारतीय कंपनियां भी

Fortune Global 500 List में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा 8 और भारतीय कंपनियों को जगह मिली है। इनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL), ओएनजीसी (ONGC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समेत कई कंपनियां शामिल हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिस्ट में 94वें नंबर पर है। वहीं, LIC 107वीं पोजिशन पर है। इसके बाद ONGC इस लिस्ट में 158वें, BPCL 233वें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 235वें, टाटा मोटर्स 337वें नंबर पर हैं। वहीं, राजेश एक्सपोर्ट्स 353वें नंबर पर है।

ये भी देखें : 

Reliance JioBook Price: रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत स्मार्टफोन से भी कम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah