अंबानी का सुपरस्टॉक हुआ Flop, लेकिन न लें टेंशन..जानें नया Target

Published : Mar 03, 2025, 03:24 PM IST
Reliance industries Share price

सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.50% की गिरावट, 5 साल बाद 200 हफ्तों के मूविंग एवरेज से नीचे। जानें स्टॉक को लेकर क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट।

Reliance Industries Stock Performance: सोमवार 3 मार्च को शेयर बाजार में भारी उठापटक है। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 75 अंक नीचे है, जबकि निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा। इस दौरान मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक करीब 2.50% गिरावट के साथ 1170 के आसपास ट्रेड कर रहा है। दिन के कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 1156 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो कि 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 28% की गिरावट है।

200 वीक मूविंग एवरेज के नीचे फिसला Reliance का शेयर

Reliance Industries का शेयर अपने 200 हफ्तों के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। इस स्टॉक के साथ ऐसा 5 साल बाद हुआ है। इससे पहले, मार्च 2020 में कोविड-19 के चलते बाजार में आई गिरावट के समय स्टॉक 200 WMA के नीचे पहुंचा था। बता दें कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही भारी बिकवाली का असर इस दिग्गज शेयर पर भी साफ नजर आ रहा है।

Reliance Industries के लिए 1827 रुपए का टारगेट प्राइस

मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फर्म ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अलग-अलग टारगेट बताए हैं। CLSA ने जहां शेयर के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 1650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, वहीं जेफरीज ने BUY रेटिंग के साथ स्टॉक को 1690 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1662 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। इसके अलावा एक अन्य ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर 1827 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

रिलांयस इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई

रिलायंस इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1608.80 रुपए है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 15.83 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक समय 20 लाख करोड़ से भी ज्यादा था। स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपए है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी है। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर