मुकेश अंबानी की बहन: क्या है नीना कोठारी का सफल बिजनेस?

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी भी बिजनेस की दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। वह कई कंपनियों का सफलतापूर्वक संचालन कर रही हैं और उनकी उपलब्धियां कम नहीं हैं।

एंटरटेनमेंट (Entertainment ) जगत से इतर बिजनेस (Business) की दुनिया में भी कुछ लोग हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इन्हीं में से एक है मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी से लेकर उनके बच्चे और परिवार के सदस्य अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। उनका काम ही नहीं, उनका परिवार, उनका फैशन, उनकी लाइफस्टाइल, वो क्या करते हैं, क्या नहीं, ये सब लोगों को जानने में बहुत दिलचस्पी होती है। मुकेश अंबानी के परिवार ने चाहे कितनी भी बड़ी पार्टी दी हो या फिर गणेश चतुर्थी मनाई हो, लोग उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में लोगों को भले ही बहुत कुछ पता हो, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें मुकेश अंबानी की बहनों के बारे में जानकारी होगी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का एक भाई और दो बहनें हैं। उनकी बहनों के नाम नीना कोठारी और दीप्ति सल्गांवकर हैं। इनमें से नीना कोठारी एक सफल बिजनेस वुमन हैं। उन्होंने अपना एक अलग बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया है। नीना कोठारी, कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन के तौर पर जानी जाती हैं। उनकी कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 333 करोड़ रुपये है। 

Latest Videos

 

कौन हैं नीना कोठारी? : नीना कोठारी, धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी की सबसे बड़ी बेटी हैं। 1986 में नीना ने उद्योगपति भद्रश्याम कोठारी से शादी की थी। साल 2015 में कैंसर की वजह से भद्रश्याम का निधन हो गया, जिसके बाद नीना ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के चेयरपर्सन का पदभार संभाला। उन्होंने कॉर्पोरेट जगत की तमाम चुनौतियों का डटकर सामना किया और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 333 करोड़ रुपये तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान है। 

नीना कोठारी ने इससे पहले भी अपने उद्यमशीलता कौशल का परिचय दिया था। 2003 में, नीना कोठारी ने 'जावग्रीन' नामक एक कंपनी शुरू की थी। यह कंपनी नाश्ते, सैंडविच और कॉफी की एक श्रृंखला थी। हालांकि, वह इसे आगे नहीं बढ़ा सकीं। पिछले कुछ सालों से नीना के कंधों पर कोठारी पेट्रोकेमिकल्स और कोठारी सेफ डिपॉजिट्स लिमिटेड की भी जिम्मेदारी है। नीना कोठारी की कुल संपत्ति लगभग 52.4 करोड़ रुपये आंकी गई है। नीना कोठारी को बिजनेस में उनके बेटे अर्जुन कोठारी का पूरा साथ मिलता है। अर्जुन कंपनी के एमडी हैं और कुशलता से अपना काम कर रहे हैं। 

मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में नजर आई थीं। नीना अपने बिजनेस के साथ-साथ अपने परिवार को भी अच्छी तरह से संभालती हैं। नीना कोठारी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्हें बहुत कम ही मौकों पर पपराजी के कैमरों में कैद किया गया है। 

 

नीना कोठारी अपने दोनों भाइयों के काफी करीब हैं। नीना के भाई मुकेश अंबानी ने अपनी भतीजी नयनतारा की शादी की पार्टी अपने घर पर ही रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts