
Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बुधवार को कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर संग डिनर में शामिल होंगे। इस रात्रिभोज में कई और कारोबारियों के शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों राष्ट्र प्रमुखों के साथ मजबूत संबंध बनाना चाहती है। बता दें कि कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड Qatar Investment Authority ने रिलायंस के रिटेल वेंचर्स में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए दोहा के लुसैल पैलेस में स्टेट डिनर रखा गया है। मुकेश अंबानी भी इस रात्रिभोज में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्टेट डिनर में लंदन में रहने वाले एक और भारतीय कारोबारी शामिल हो सकते हैं, जो ट्रंप और कतर दोनों सरकारों के बेहद करीबी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर लिए गए फैसले का असर मुकेश अंबानी के कारोबार पर पड़ा है। रिलायंस ने 2024 में ही वेनेजुएला से कच्चा तेल आयात फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका से छूट हासिल की थी। हालांकि, मार्च 2025 में ट्रंप ने दक्षिण अमेरिकी देशों से तेल खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था।
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने फरवरी 2025 में भारत का दौरा किया था। तब कतर ने भारत में 10 अरब डॉलर (83,000 करोड़ रुपए) के निवेश का कमिटमेंट किया था। ये इन्वेस्टमेंट भारत के कई अलग-अलग सेक्टर्स में किया जाना है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों खाड़ी देशों के 4 दिवसीय दौरे पर हैं। सऊदी अरब और कतर की यात्रा के बाद ट्रंप गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचेंगे। उनका ये दौरा मिडिल-ईस्ट में सुरक्षा मुद्दों के बजाय पूरी तरह इन्वेस्टमेंट पर फोकस्ड है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News