मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़

Published : Jan 19, 2025, 08:27 PM ISTUpdated : Jan 19, 2025, 08:29 PM IST
Elcid Investment Stock Returns

सार

एक शेयर जिसने सिर्फ़ 6 महीनों में लाखों को अरबों में बदल दिया! जानिए कैसे ₹3 का शेयर ₹1.5 लाख तक पहुंचा और निवेशकों को बनाया अरबपति।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में यूं तो आपने कई मल्टीबैगर स्टॉक्स की कहानियां सुनी होंगी, जिन्होंने बेहद कम समय में लोगों को करोड़पति बनाया है। लेकिन आज जानते हैं एक ऐसे शेयर के बारे में जिसने लाख रुपए का निवेश सिर्फ 6 महीने में ही अरबों रुपए कर दिया है। यानी इस स्टॉक में पैसा लगाने वाला कुछ समय में ही अरबपति बन चुका है।

3 रुपए वाला शेयर हुआ 1.5 लाख का 

बीएसई में लिस्टेड इस स्टॉक का नाम Elcid Investments है। जून, 2024 में फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर की कीमत महज 3.53 रुपए थी। वहीं, अब ये स्टॉक 1,49,650 रुपए के आसपास चल रहा है। यानी आज से 6 महीने पहले किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो आज की तारीख में उस निवेश की रकम 423 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।

शेयर का हाइएस्ट लेवल सुन खिसक जाएगी पैरों तले जमीन!

एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर का हाइएस्ट लेवल जानकर हर कोई चौंक जाएगा। इसका 52 वीक उच्चतम स्तर 332,399.95 रुपए का है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 2993 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

डोनाल्ड ट्रंप के शपथपूर्व डिनर में पहुंचा अंबानी परिवार, देखें तस्वीरें

क्यों रॉकेट बना एल्सिड इन्वेस्टमेंट का स्टॉक

दरअसल, एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह सेबी का एक सर्कुलर है। भारतीय बाजार में मौजूद इन्वेस्टमेंट कंपनियों की मूल कीमत क्या है, ये पता लगाने का फैसला बीएसई ने किया था। इसके बाद पता चला कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट के प्रत्येक शेयर की कीमत 2.25 लाख रुपये है। एक ही दिन में शेयर के भाव ₹3.53 से बढ़कर ₹2,36,250 रुपए तक पहुंच गए। सितंबर, तिमाही के आखिर में कंपनी के पास सिर्फ 322 पब्लिक शेयरहोल्डर्स थे। इसमें 6 प्रमोटर्स को जोड़ने के बाद कुल शेयरधारकों की संख्या 328 थी। कंपनी में सिर्फ 50 हजार शेयर पब्लिक शेयरधारकों के पास हैं, जो कंपनी में 25% हिस्सेदारी रखते हैं।

क्या करती है एल्सिड इन्वेस्टमेंट

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास इन्वेस्टमेंट कंपनी कैटेगरी के तहत रजिस्टर्ड एक एनबीएफसी है। कंपनी वर्तमान में कोई व्यवसाय नहीं करती, लेकिन एशियन पेंट्स जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में इसका बड़ा इन्वेस्टमेंट है। कंपनी की इनकम का मेन सोर्स उसकी होल्डिंग कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड है।

ये भी देखें : 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार