तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर

Published : Feb 11, 2025, 08:30 PM IST
Apollo micro systems share return

सार

स्मॉलकैप कंपनी Apollo Micro Systems को हाल ही में ₹51 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, जिससे शेयर में तेजी की उम्मीद है। फिलहाल शेयर ₹109 के पार जा चुका है।

Multibagger Stock Apollo Micro Systems: शेयर बाजार में यूं तो चवन्नी स्टॉक्स की कमी नहीं है, लेकिन तिजोरियां भरने वाले शेयर चुनिंदा ही हैं। इन्हीं में से एक है Apollo Micro Systems का स्टॉक। इस शेयर ने बेहद कम वक्त में निवेशकों को मालामाल बनाया है। वहीं, अब कंपनी के लिए एक अच्छी खबर आई है, जिसके बाद तो इस शेयर को पंख लगने की पूरी उम्मीद है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।

51 करोड़ के ऑर्डर से हुई बल्ले-बल्ले

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर से जुड़ी कंपनी Apollo Micro Systems को हाल ही में कई प्राइवेट कंपनियों से 50.97 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद एक्सचेंज फाइलिंग में बताई है। इस खबर के बाद तो स्टॉक में निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा, जिसकी बदौलत आने वाले समय में ये शेयर अच्छा-खास मुनाफा दे सकता है।

बगैर कुछ किए ही सेट हो गई उसकी लाइफ, जिसने खरीदा 76 पैसे वाला ये Stock!

4 रुपए का शेयर पहुंचा 109 के पार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपोलो माइक्रोसिस्टम्स के शेयर की कीमत कभी महज 3.95 रुपए थी। वहीं, 11 फरवरी को स्टॉक 119.08 रुपए पर पहुंच गया। यानी ये शेयर निवेशकों को 30 गुना तक रिटर्न दे चुका है। किसी निवेशक ने अगर इसके ऑलटाइम लो लेवल पर 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 60 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी है। स्टॉक का 52 वीक हाई 157 रुपए, जबकि लो 87.99 है। फिलहाल कंपनी की मार्केट कैप 3649 करोड़ रुपए है।

2 साल में दिया 260% का रिटर्न

रिटर्न हिस्ट्री की बात करें तो Apollo Micro Systems के शेयर ने पिछले 3 महीने में करीब 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में ये निवेशकों को 260 प्रतिशत का रिटर्न देकर मालामाल कर चुका है। इतना ही नहीं, पिछले पांच साल में शेयर ने 1400% रिटर्न दिया है। हैदराबाद स्थित अपोलो माइक्रो सिस्टम्स इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन और एयरोस्पेस में टेक्निकल सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

2 रुपए के पान से बना धनवान! कहानी उस शख्स की जिसने खड़ी कर दी 2500 Cr की कंपनी

बहन से उधार लिए 2 हजार, चुने 3 शेयर और काम कर गई किस्मत..अब करोड़पति है शख्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार