
Multibagger Stock : शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो कम समय में ही इतनी तेज उड़ान भरते हैं कि आम निवेशक रातों-रात मालामाल बन जाते हैं। एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को बेहिसाब कमाकर दिया है। इस कंपनी का नाम PG Electroplast Ltd है। इसके शेयर ने पिछले 3 साल में 1000% का रिटर्न दिया है। पांच साल में इसका मुनाफा करीब 22,400% का रहा है। आइए जानते हैं शेयर का अब तक का परफॉर्मेंस...
PG Electroplast Ltd (PGEL), PG ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2003 में हुई थी। कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) देती है। खास बात ये है कि ये कंपनी AC, LED टीवी, वॉशिंग मशीन जैसी कई कंज्यूमर ड्यूरबल्स के लिए पार्ट्स बनाती है और देश की बड़ी ब्रांड्स को सप्लाई करती है।
5 साल पहले PG Electroplast Ltd के स्टॉक का दाम सिर्फ ₹3.59 था, जो शुक्रवार, 9 मई 2025 को 807.60 रुपए पर पहुंच गया। मतलब 10,000 रुपए लगाने वालों के निवेश की वैल्यू आज करीब ₹22.4 लाख रुपए होती। वहीं, 1 लाख लगाने वालों के निवेश की वैल्यू आज 2 करोड़ से भी ज्यादा होती। जबकि सिर्फ 3 साल पहले ₹10,000 लगाने वालों को आज 1.1 लाख से ज्यादा का मुनाफा होता।
इस साल 6 जनवरी को शेयर 1,054.95 रुपए तक पहुंचा, जो इसका 52 वीक हाई लेवल है। जबकि पिछले साल 10 मई को इसका लो लेवल ₹194.58 था। यानी इसने सिर्फ एक साल में भी जबरदस्त रैली दिखाई है।
10 जुलाई 2024 को PGEL ने 1:10 के अनुपात में शेयर स्प्लिट किया था। यानी ₹10 के फेस वैल्यू के हर एक शेयर के बदले निवेशक को 1 रुपए वाले 10 शेयर मिले। इससे लिक्विडिटी बढ़ी और शेयर की पहुंच छोटे निवेशकों तक भी हुई। इससे भी निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।