वाह, वाह! क्या मल्टीबैगर स्टॉक है, ₹1 लाख को बनाया 4 Cr, सिर्फ 5 साल में

Published : Feb 04, 2025, 09:38 PM ISTUpdated : Feb 04, 2025, 10:01 PM IST
millionaire

सार

एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को करीब 40,000% का रिटर्न दिया है। इस शेयर में एक लाख रुपए लगाने वालों का निवेश बढ़कर 4 करोड़ रुपए हो गया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में एक भी मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) निवेशकों की किस्मत बदल सकता है। इन स्टॉक्स में लगा पैसा कुछ ही सालों में कई गुना हो जाता है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर (Raj Rayon Industries Share) भी ऐसा ही स्टॉक है, जिसने 5 साल में ही इन्वेस्टर्स को हजारों गुना का धमाकेदार रिटर्न दिया है। मंगलवार, 4 फरवरी को यह शेयर 1.99% की तेजी के साथ 20.03 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक का परफॉर्मेंस और कंपनी के बारें में...

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्या करती है 

1993 में सिलवासा में राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries Ltd) की शुरुआत हुई थी। कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स और अलग-अलग तरह के पॉलिएस्टर, प्रोसेस्ड यार्न का प्रोडक्शन और कारोबार करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में कॉटलुक, फायर-रेसिस्टेंट, एंटी-माइक्रोबियल, ऑक्टा-लोबल धागे, फुल डल, सेमी डल, डोप-डाइड यार्न, माइक्रो फिलामेंट्स और इंटरमिंगलिंग यार्न शामिल हैं। पहले कंपनी का नाम Raj Rayon Ltd था, जो अगस्त 2010 में बदलकर Raj Rayon Industries Ltd हो गया।

कंपनी का कारोबार कैसा है 

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत के अलावा स्पेन, पोलैंड, सीरिया, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मिस्र, ईरान, मैक्सिको, मोरक्को, पेरू, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट्स भेजती है। तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी को 3.48 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। सालाना आधार (YoY) पर इसका रेवेन्यू 32.12% बढ़ा है।

हर शेयर पर होगी ₹500 की कमाई! मौका छोड़ मत देना

5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न 

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत पिछले 5 साल में 5 पैसे से बढ़कर 20 रुपए तक पहुंच गई है। निवेशकों को करीब 39,960% का धांसू रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस पेनी स्टॉक में सिर्फ 1 लाख रुपए डाल दिए होते तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 4 करोड़ रुपए हो गई होती।

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज शेयर का हाई लेवल 

मार्च 2023 में ये शेयर 84.65 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था, हालांकि, अभी 20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके हाई लेवल से करीब 76% नीचे चल रहा है। लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न देने वाला स्टॉक शॉर्ट-टर्म में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। पिछले एक महीने में यह 13% गिरा है। एक साल में इसका रिटर्न 3% रहा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में

 

₹100 लगाओ, 2 करोड़ से ज्यादा पाओ! कमाल का है ये Tata Fund

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार