
Multibagger Penny Stock: एफएमसीजी सेक्टर की एक कंपनी सर्वेश्वर फूड्स के शेयर ने पिछले कुछ साल में अपने निवेशकों को 35 गुना तक रिटर्न दिया है। 17 दिसंबर यानी मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर Sarveshwar Foods के शेयरों पर भी दिखा और ये 1.77% लुढ़क कर 10 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। लेकिन ओवरऑल बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को खूब मालामाल किया है।
Sarveshwar Foods के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 28 पैसे है। यानी इस भाव पर अगर किसी इन्वेस्टर ने शेयर में 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी रकम बढ़कर 1.78 करोड़ हो चुकी है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों को महज कुछ सालों में ही 35 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्वेश्वर फूड्स की सबसिडरी कंपनी ग्रीन प्वाइंट प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर को 12,000 मीट्रिक टन प्रीमियम भारतीय लॉन्ग ग्रेन पारबोइल्ड चावल की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस डील का मूल्य 44.50 करोड़ रुपए है। सर्वेश्वर फूड्स द्वारा हाल ही में अधिग्रहित की गई ग्रीन प्वाइंट पीटीई कंपनी चावल और चावल बेस्ड प्रोडक्ट से जुड़े काम करती है। कंपनी चावल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।
Sarveshwar Foods के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 15.55 रुपए है। वहीं, 52 सप्ताह का लोएस्ट लेवल 4.95 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 978 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है। 17 दिसंबर को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय इसका स्टॉक 10.30 रुपए के हाई तक पहुंच गया था। वहीं, निचले स्तर पर 9.98 तक गिर गया था।
BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, सर्वेश्वर फूड्स के शेयर ने 2024 में अब तक करीब 79% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 130 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सितंबर, 2023 में कंपनी ने स्टॉक स्पिलट और बोनस शेयर का ऐलान किया था। कंपनी ने 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया था, जबकि बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में जारी किया था।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
3 साल में दे डाला 8300% का रिटर्न, शेयर नहीं पैसा छापने की मशीन है ये Stock
कहानी उस शेयर की, जिसने बोनस से ही बना दिया अरबपति...दे चुका 22 गुना रिटर्न
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News