स्टॉक मार्केट के इस छुटकू शेयर ने चंद सालों में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 5 रुपये से शुरू होकर यह शेयर 46 रुपये तक का सफर तय कर चुका है। इस दौरान इसने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। जानिए इस शेयर की सफलता की कहानी।
Multibagger Share Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई छुटकू शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने चंद सालों में ही निवेशकों के पैसे को एक-दो नहीं बल्कि 9 गुना तक बढ़ाया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का। इस शेयर ने कुछ सालों में ही निवेशकों को की दौलत दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ाई है। जानते हैं Sudarshan Pharma Industries के शेयर की पूरी कहानी।
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत चंद सालों पहले महज 5.19 रुपए थी, जो कि स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल भी है। इस पोजिशन पर अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 100000 रुपए का निवेश किया होगा और उसे स्टॉक के 52 वीक हाइएस्ट लेवल 46 रुपए पर बेचा होगा, तो उसे 9 लाख रुपए की रकम मिली होगी। यानी स्टॉक ने कुछ सालों में ही निवेशकों को 900 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Sudarshan Pharma Industries के शेयर ने पिछले 6 महीने में ही निवेशकों को 600 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जून, 2024 में सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का स्टॉक अपने 52 वीक के लोएस्ट लेवल यानी 5.82 रुपए पर पहुंच गया था। तब से अब तक यानी पिछले 6 महीने में ये शेयर 42 रुपए के लेवल पर पहुंच चुका है। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का शेयर जनवरी, 2024 से अब तक यानी 11 महीनों में ही करीब 430 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
शुक्रवार 29 नवंबर को सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.31% की तेजी दिखी और ये 42.55 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 46 रुपए का है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है। वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 1024 करोड़ रुपए है।
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह एक बड़ा सौदा है। दरअसल, सेंचुरी इंडिया अपॉर्च्युनिटी फंड ने इसमें हिस्सेदारी खरीदी है। BSE के बल्क डील आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि फंड ने 41.97 रुपए के भाव पर सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के 16 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके बाद से ही इस शेयर में तेजी का रुख देखा जा रहा है।
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
ये भी देखें :
43 के भाव लिए 5000 शेयर, किस्मत ने ली करवट..फिर ऐसे बरसा पैसा कि समेटना मुश्किल
कौन है ये दानी जिसने बांट दिए 10000 Cr, इस दौलत में बन जाएं 'मन्नत' जैसे 50 घर