ये है असली मल्टीबैगर स्टॉक! महज छह महीने में 1000% से ज्यादा रिटर्न

Published : Jan 23, 2025, 08:08 PM IST
millionaire

सार

एक शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹108 वाला शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए 1,200 रुपए के करीब पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों की बंपर कमाई हुई है।

बिजनेस डेस्क : एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) ने 6 महीने में ही निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर में दांव लगाने वाले निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। महज 108 रुपए में आने वाला ये शेयर 1,100 के पार पहुंच गया है। इसका नाम एफकॉम होल्डिंग्स (Afcom Holdings Share) है। गुरुवार, 23 जनवरी को शेयर 1.28% तेजी के साथ 1186.95 रुपए पर बंद हुए। इसका अब तक का हाई लेवल 1268.95 रुपए है। आइए जानते हैं इस स्टॉक का अब तक का रिटर्न और परफॉर्मेंस...

छह महीने पहले आया था IPO 

2,950 करोड़ मार्केट कैप वाली एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड का IPO पिछले साल 2 अगस्त 2024 को खुला था। तब एक शेयर की कीमत (Afcom Holdings Share Price) 108 रुपए थी। यह आईपीओ 303.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 202.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 9 अगस्त 2024 को इस शेयर की लिस्टिंग बाजार में 205.20 रुपए पर हुई। पहले ही दिन शेयर 215.45 रुपए पर बंद हुआ। मतलब निवेशकों को करीब 99% का जबरदस्त मुनाफा हुआ था।

इस PSU STOCK का छाएगा जादू...दमदार रिटर्न तो देगा ही, बजट में भी करेगा खुश!

एफकॉम होल्डिंग्स शेयर का परफॉर्मेंस 

एफकॉम होल्डिंग्स के स्टॉक्स ने लिस्टिंग से लेकर अब तक जबरा रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते के दौरान ही इस शेयर में 7.57 परसेंट का उछाल आया है। एक महीने में इससे निवेशकों को 35.95 प्रतिशत का फायदा हुआ है। तीन महीने के दौरान शेयर 138.75 फीसदी यानी दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न दे चुका है। इस साल 2025 में अब तक इसकी रफ्तार 28.97 प्रतिशत बढ़ी है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

शेयर या अजूबा..? सिर्फ 2 रुपए कीमत, रिटर्न अमेजिंग 

 

माल बनाना है तो इस शेयर पर लगाओ दांव, दिन रात बढ़ेगा पैसा!

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर