लाख रुपए डाले, करोड़ निकाले! ₹2 वाले शेयर ने तो कर दिया कमाल

Published : Feb 13, 2025, 05:44 PM IST
Investor

सार

2 रुपए के एक पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पांच साल में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, गुरुवार 13 फरवरी को शेयर में करीब 5% की गिरावट आई है।

Multibagger Stock : शेयर मार्केट (Share Market) में एक भी मल्टीबैगर पेनी स्टॉक मालामाल बना सकता है। इन स्टॉक में थोड़ा सा निवेश बड़ा रिटर्न दे सकता है। ऐसा ही एक शेयर है Dhruva Capital Services का, जिसका प्रदर्शन पिछले 5 साल में कमाल का रहा है। पांच साल में शेयर 1.95 रुपए से 215 रुपए पर पहुंच गया है। जिसमें निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है। गुरुवार, 13 फरवरी को शेयर 4.98% गिरकर 214.70 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इसका अब तक का रिटर्न...

2 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति 

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड शेयर की कीमत (Dhruva Capital Services Share Price) 5 साल पहले 1.95 रुपए थी। पिछले दो सालों में शेयर 33 रुपए से 215 रुपए तक पहुंचा है। इस दौरान इसका रिटर्न 550% का रहा है। तीन साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 6 रुपए थी, तब से लेकर अब तक 3500% का जबरदस्त उछाल है। पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई होती।

चैंपियन स्टॉक, झन्नाट कमाई! ₹2 के शेयर ने तो करोड़पति बना दिया

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज शेयर का परफॉर्मेंस Dhruva Capital Services Ltd के शेयर ने लॉन्ग टर्म में तो धमाल मचाया है लेकिन शॉर्ट टर्म में इसका रिटर्न फीका-फीका सा है। पिछले एक महीने में ही इसमें 32.80% की गिरावट आई है। छह महीनों में शेयर 43.67% लुढ़क गया है। बुधवार, 12 फरवरी को शेयर 225.95 रुपए पर बंद हुआ था। 28 जनवरी को यह 263 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था, जो इसका 52 वीक नया हाई बी है।

Dhruva Capital Services Ltd : क्या करती है 

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो इन्वेस्टमेंट फाइनेंस का बिजनेस करती है। कंपनी बिजनेस लोन, चैनल फाइनेंसिंग, इनवॉइस डिस्काउंटिंग, वर्किंग कैपिटल लोन, कमर्शियल व्हीकल फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और प्रॉपर्टी के बदले लोन देती है। 12 फरवरी 2025 को कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। इसमें नेट प्रॉफिट 69.23% गिरा है। कंपनी सेल्स 93.75% बढ़ी है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर 

 

डंके की चोट पर रिटर्न देंगे 3 STOCKS, खरीदने वाले बन जाएंगे मालामाल! 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर