एक पेनी स्टॉक्स ने कुछ सालों में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पांच साल में इस शेयर ने 1,00,000% का रिटर्न दिया है। इसमें निवेश करने वाले निवेशक आज मालामाल बन गए हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने निवेशकों का मुकद्दर बदल दिया है। कुछ ही सालों में इनका रिटर्न धमाकेदार रहा है। इनमें कुछ ही पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल बन गए हैं। ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Integrated Industries Limited) का। 691 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने कुछ ही सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है। इसके एक शेयर की कीमत 30 रुपए से भी कम है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 यानी साल के आखिरी दिन इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर फोकस में रहे। कारोबार के दौरान एक समय शेयर में 15 परसेंट की तेजी आई और ये 30.16 रुपए (Integrated Industries Ltd Share Price) के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर 12.85 परसेंट की तेजी के साथ 29.59 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लोवल 44.94 रुपए और 52 वीक लो लेवल 21.51 रुपए है।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर ने कुछ सालों में दमदार रिटर्न (Integrated Industries Ltd Share Return) दिया है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 14.85 परसेंट का उछाल आया है। एक महीने के दौरान शेयर की कीमत 24.45 फीसदी तक फिसल गई है। तीन महीने में 33.91 फीसदी शेयर कमजोर हुआ है। साल 2024 में 32% ऊपर चढ़ा है। पिछले एक साल में इसमें 32 प्रतिशत की तेजी आई है।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर को पांच साल तक होल्ड करने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है। तीन साल में शेयर ने 17,370 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पांच साल में शेयर की कमाई कमाल की रही है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 3 पैसे थी, जोअब 30 रुपए हो गई है, एक समय शेयर 44 रुपए के लेवल पर भी पहुंच गया था। इस हिसाब से इस शेयर ने पांच साल में निवेशकों को 1,00,000 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है। पांच साल पहले अगर किसी ने सिर्फ एक लाख रुपए इस शेयर में लगा दिए होते तो आज वह करोड़ों का प्रॉफिट बुक कर चुका होता।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति
इसे कहते हैं छप्पड़फाड़ रिटर्न! 5 साल में 2800% चढ़ा शेयर, फिर भागने को तैयार