2 रुपए से ₹2 करोड़! इस स्टॉक ने सालभर में ही साइलेंटली करोड़पति बना दिया

Published : May 14, 2025, 04:26 PM IST

Multibagger Penny Stock : शेयर बाजार में जहां रिस्क होता है, वहीं मौका भी होता है कुछ बड़ा कमाने का। ऐसा ही मौका दिया एक पेनी स्टॉक ने। 2 रुपए से भी सस्ते शेयर ने 1 लाख के निवेश को करोड़ों में बदल दिया। जानिए शेयर का नाम और अब तक का रिटर्न... 

PREV
15
₹2 का शेयर 336 रुपए पार

इस शेयर का नाम कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kothari Industrial Corporation Ltd) है। सिर्फ एक साल पहले इसकी कीमत केवल 1.82 रुपए थी, जो बुधवार, 14 मई 2025 को 2% की तेजी के साथ 336.75 रुपए पर बंद हुआ। मतलब इस स्टॉक ने 16,000% से भी अधिक का धांसू रिटर्न दिया है।

25
1 लाख बना दिए करीब 2 करोड़

अगर किसी इंवेस्टर ने कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयर में 2 अप्रैल 2024 को महज 1 लाख रुपए लगाए होते और अब तक होल्ड किया होता, तो उसके पास आज की तारीख में करीब-करीब 2 करोड़ रुपए होते।

35
Kothari Industrial Share Performance

कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयर ने 6 महीने में ही बवाल काट दिया है। इस दौरान इसका रिटर्न जबरदस्त रहा है। शेयर काफी समय अपर सर्किट में ही चला। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिला है। मार्च-अप्रैल में भी शेयर में तेजी देखी गई।

45
LIC भी है हिस्सेदार

कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में LIC की भी हिस्सेदारी है। मार्च 2025 तक एलआईसी के पास 1.89% हिस्सा था। रिटेल इन्वेस्टर्स की भी इसमें दिलचस्पी बनी हुई है। मार्च 2025 में उन्होंने हिस्सेदारी 41.3% से बढ़ाकर 53% की थी।

55
Kothari Industrial Corporation Ltd : क्या करती है

कोठारी इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग, उर्वरक, ड्रोन, हेल्थ प्रोडक्ट्स और फुटवियर जैसे कई सेक्टर्स में काम कर रही है। यानी कंपनी का फ्यूचर भी मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि, निवेशकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये है कि ये स्टॉक भले ही धमाल कर रहा है, लेकिन पेनी स्टॉक्स में रिस्क भी उतना ही होता है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories