80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह

Published : Feb 07, 2025, 08:45 PM IST
multibagger stock nath industries

सार

7 फरवरी को पेपर इंडस्ट्रीज से जुड़े एक शेयर ने तो कमाल ही कर दिया। एक ही दिन में 18% उछलने वाले इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कभी 80 पैसे की कीमत वाला ये स्टॉक अब 84 रुपए के लेवल को पार कर गया है। 

Multibagger Stock Nath Industries Share Price: 7 फरवरी को नाथ इंडस्ट्रीज के शेयर में खासी तेजी देखने को मिल। स्टॉक 18% तेजी के साथ 84 रुपए के पार पहुंच गया। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल किया है। यहां तक कि इन्वेस्टर्स की रकम को 105 गुना बढ़ा दिया है। जानते हैं Nath Industries के शेयर की हिस्ट्री और शानदार रिटर्न के बारे में।

नाथ इंडस्ट्रीज का शेयर क्यों कहलाता है मल्टीबैगर का बादशाह

Nath Industries के शेयर को मल्टीबैगर किंग कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। पेपर इंडस्ट्रीज से जुड़े इस स्टॉक की कीमत कभी महज 80 पैसे थी, जो इसका ऑलटाइम लोएस्ट लेवल भी है। अगर किसी निवेशक ने इस स्तर पर इसमें 1 लाख रुपए का भी निवेश किया होगा और अब तक उसे बनाए रखा होगा तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 1.05 करोड़ रुपए हो चुकी है।

शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न

Nath Industries के स्टॉक ने 86 रुपए के लेवल को छुआ

7 फरवरी को इंट्रा-डे कारोबार के दौरान नाथ इंडस्ट्रीज के शेयर ने 86 रुपए का लेवल टच किया। ये इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल भी है। वहीं, स्टॉके के ऑलटाइम हाइएस्ट की बात करें तो ये 125.05 रुपए तक जा चुका है। शुक्रवार की तेजी के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 160 करोड़ रुपए पहुंच गया।

शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर में उछाल

नाथ इंडस्ट्रीज के शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर में जोरदार उछाल आया है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.01 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये महज 59 लाख रुपए था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 114.43 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 48.14% का इजाफा हुआ है। पिछली तिमाही के मुकाबले भी कंपनी का रेवेन्यू 18.82% बढ़ गया है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन