1 लाख बन गए एक करोड़...छुपा रुस्तम निकला ₹12 वाला शेयर

Published : Nov 12, 2024, 04:37 PM IST
Investor

सार

चार साल पहले 12 रुपए वाला शेयर 1,800 रुपए के पार निकल गया। निवेशकों के लाख रुपए एक करोड़ में बद गए हैं। इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न रिटर्न दिया है।।

बिजनेस डेस्क : चार साल पहले जिस शेयर की कीमत महज 12 रुपए हुआ करती थी, वो आज 1,800 रुपए के भी पार चला गया है। इस शेयर में एक लाख रुपए लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर 1 करो़ड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली ये कंपनी डिफेंस सेक्टर में काम करती है। इसके पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने पैसा लगाने वालों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में ताबड़तोड़ तेजी दिखाई है। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम और इसका अब तक का रिटर्न...

4 साल में बना दिया करोड़पति

ये शेयर डिफेंस् सेक्टर की कंपनी निबे लिमिटेड (Nibe Ltd)का है। चार साल पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 12 रुपए हुआ करती थी, जो 12 नवंबर को बढ़कर करीब 1,800 रुपए के लेवल के साथ खुला। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट आई और शेयर 1,776.50 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से चार साल में निबे लिमिटेड के शेयर का रिटर्न 14,600% के आसपास रहा।

1 लाख रुपए को बनाया एक करोड़

चार साल पहले 9 नवंबर 2020 को निबे लिमिटेड के एक शेयर की कीमत मात्र 12.57 रुपए थी, जो मंगलवार को 1,800 रुपए के करीब पहुंची। 4 साल पहले अगर किसी ने 50 हजार रुपए भी इस शेयर में लगा दिए होते तो आज उसके पास 73-74 लाख रुपए की रकम होती। वहीं अगर एक लाख रुपए निवेश किए होते तो चार साल में ही वैल्यू 1 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी होती।

निबे लिमिटेड शेयर का रिटर्न और कंपनी की ग्रोथ

निबे लिमिटेड के शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। पिछले एक साल में भी इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए 210 परसेंट का मुनाफा कराया है। कंपनी के बारें में बात करें तो सितंबर 2024 तक इसकी 53.08% हिस्सेदारी निवेशकों के पास थी। कंपनी बुधवार 13 नवंबर 2024 को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। BSE पर मौजूद डेटा के अनुसार, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 109.28 करोड़ रुपए पहुंच गई थी, जिसमें मुनाफा 7.86 करोड़ था। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 22 करोड़ बढ़कर 279 करोड़ हो गया था।

निबे लिमिटेड शेयर बाजार में कब लिस्ट हुई

निबे लिमिटेड साल 2005 यानी आज से करीब 20 साल पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन और मशीनिंग का काम करती है। लो और मीडियम वोल्टेज लाइंस के डिजाइन, सप्लाई, मैन्यूफैक्चरिंग और कमीशनिंग से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंपोनेंट्स बनाती है। निबे लिमिटेड का मार्केट कैप (Nibe Ltd Market Cap) 2,400 करोड़ रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

 

चार साल में 15 गुना हुआ पैसा, ₹4 के सरकारी शेयर ने सेट कर दी लाइफ

 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर