
बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में धैर्य रखें तो मोटा पैसा बनाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए स्टॉक सेलेक्शन के साथ ही सही स्ट्रैटेजी अपनानी भी जरूरी है। स्टॉक मार्केट में एक से बढ़कर एक मल्टीबैगर हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों की तिजोरी भरी है। इन्हीं में से एक है पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज का स्टॉक। इस शेयर ने निवेशकों को महज 5 साल में मालामाल कर दिया है।
Piccadilly Agro Industries का शेयर 27 मार्च, 2020 को महज 5.52 रुपए के स्तर पर था। हालांकि, कोविड के बाद इस शेयर की कीमतों में तेजी शुरू हुई और देखते ही देखते पिछले 5 साल में ये 800 रुपए के आसपास पहुंच चुका है। बीते शुक्रवार को स्टॉक 2.64% की गिरावट के बाद 782.50 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, एक समय ये 815 रुपए के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते गिरावट पर बंद हुआ।
शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले
पिकाडिली एग्रो के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों की रकम 142 गुना कर दी है। यानी किसी निवेशक ने अगर इस शेयर में मार्च 2020 के आखिर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी रकम 1.41 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।
पिकाडिली एग्रो के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1019.90 रुपए है, वहीं 52 हफ्तों का लो लेवल 278 का है। फिलहाल स्टॉक का मार्केट कैप 7382 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है। कंपनी अल्कोहल एंड ब्रेवरीज सेक्टर से जुड़ी है। कंपनी ने अप्रैल 2015 और अक्टूबर 2016 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे। इसके अलावा 21 सितंबर, 2023 को 20 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया है। उसके पहले कंपनी सितंबर, 2022, सितंबर, 2021, सितंबर 2020 और सितंबर 2013 में भी डिविडेंड दे चुकी है।
ये भी देखें :
हवा से बातें करेगा बैंकिंग शेयर! रखता है करोड़पति बनाने का दम
मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News