Multibagger Stock : शेयर बाजार में कहा जाता है कि, 'सब्र करो, स्टॉक करोड़ों देगा!' ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी ने इसे सच कर दिखाया है। 38 रुपए का शेयर चुपचाप 6,500 रुपए के पार पहुंच गया है। जिसने टाइम पर पहचाना, वो अब करोड़पति है।
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी में 5 साल पहले 1 लाख रुपए लगने वालों के अकाउंट में आज करीब 1.70 करोड़ रुपए हैं। निवेशकों की किस्मत पलटने वाला यह शेयर Shilchar Technologies Ltd का है, जिसने जमकर पैसा बरसाया है।
25
Shilchar Technologies Ltd क्या करती है?
शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी हाई क्वालिटी, एक्सपोर्ट लेवल के ट्रांसफॉर्मर बनाती है। सोलर और विंड जैसे ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट्स में इनका बड़ा रोल है। 2011 से ही कंपनी की कमाई का आधा हिस्सा विदेशों से आ रहा है। कंपनी 50 MVA, 132 kV तक के ट्रांसफॉर्मर बना रही है, जो काफी हाई-टेक हैं।
35
5 साल में 16753% रिटर्न
सिर्फ 5 साल में शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत 38 रुपए से बढ़कर 6,500 रुपए तक पहुंच गई है। शुक्रवार, 2 मई 2025 को इस शेयर में 1.57% की गिरावट आई और यह 6,502.10 रुपए पर बंद हुआ। 5 साल में इसका रिटर्न 16753% का रहा है। इसने निवेशकों को सुपरमल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
FY25 Q4 तक कंपनी के पास 400 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक था। कंपनी 100% क्षमता पर काम कर रही है यानी डिमांड तगड़ी है। कंपनी ने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 4,000 MVA से 7,500 MVA किया है। सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी के पास 17 एकड़ जमीन है, जिसमें से सिर्फ 40% यूज हुआ है, मतलब अभी बहुत स्कोप बाकी है।
55
कंपनी का मुनाफा और फ्यूचर
FY25 Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 108.9 करोड़ से बढ़कर 236.45 करोड़ हो गया, 117% की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी का प्रॉफिट भी 25.02 करोड़ से बढ़कर 55.35 करोड़ पहुंच गया, जो 121% से ज्यादा का है। इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर से 60% डोमेस्टिक बिक्री होती है और यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News