5 साल, दो रुपए वाले शेयर का कमाल! मल्टीबैगर जिसने 206 गुना किया पैसा

Published : Feb 21, 2025, 10:00 PM IST
V2 retail share price

सार

इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन वाली कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 206 गुना तक रिटर्न दिया है। ₹2 के शेयर ने ₹412 का आंकड़ा छुआ, जिससे निवेशकों के 1 लाख रुपये 2.06 करोड़ बन गए। जानते हैं इस स्टॉक की कहानी। 

Multibagger Stock: शेयर बाजार में मल्टीबैगर और पेनी स्टॉक्स की कमी नहीं है। लेकिन इनमें निवेश करना कई बार जोखिमभरा भी होता है। हालांकि, सही रणनीति और एनालिसिस करने वाले निवेशकों ने छोटे शेयरों में भी मोटा मुनाफा कमाया है। इन्हीं में से एक है Aditya Vision का स्टॉक। इस शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को भर-भरके रिटर्न दिया है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।

5 साल में 206 गुना रिटर्न

पांच साल पहले यानी फरवरी, 2020 में Aditya Vision के स्टॉक की कीमत महज 2 रुपए के आसपास थी। कोविड महामारी के चलते शेयर मार्केट डरा-सहमा था, लिहाजा निवेशक भी बाजार से दूर थे। तब से अब तक इसके शेयर ने जबर्दस्त तेजी दिखाई है। 21 फरवरी को स्टॉक मामूली गिरावट के बाद 412.95 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को करीब 206 गुना रिटर्न दिया है।

1 लाख के बना दिए 2.06 करोड़

फरवरी, 2020 में अगर किसी निवेशक ने आदित्य विजन के स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो उसे 50,000 शेयर मिले होंगे। वहीं, अगर इन्वेस्टमेंट को अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी कीमत 2.06 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी स्टॉक ने महज 5 साल में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

1 मछली की कीमत में आ जाए चार Mercedes Car, ये ही दुनिया की सबसे महंगी Fish

अगस्त, 2024 में हर एक शेयर के बदले दिए 10

आदित्य विजन ने पिछले साल यानी 2024 में 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। इसके लिए रिकार्ड डेट 27 अगस्त 2024 थी। स्टॉक स्पिलट के बाद जिन निवेशकों के पास 10 रुपए की फेस वैल्यू वाला 1 शेयर था, उन्हें स्टॉक स्प्लिट के बाद 1 रुपए की फेस वैल्यू के 10 शेयर दिए गए। बता दें कि स्टॉक स्पिलट के तहत कोई भी कंपनी अपने शेयरों की संख्या बढ़ाकर स्टॉक की कीमत को कम करती है, ताकि वो शेयर छोटे निवेशकों की पहुंच में हो।

2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़ा मुनाफा

आदित्य विजन ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 12.21 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। पिछले साल की समान अवधि के 9.63 करोड़ के मुकाबले ये 26.8% ज्यादा था। दूसरी तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 20% उछलकर 375.85 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल की समान तिमाही में ये 313.13 करोड़ रुपए था।

ये भी देखें : 

भौकाल जबरा हय! 4 रुपए वाला शेयर 500 के पार, पैसा लगाने वाले मालामाल

शेयरों का शेर बना ये मल्टीबैगर! 3 साल में 5 LAKH के बना दिए डेढ़ करोड़

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें