करोड़पति बनाने की कुव्वत! शेयर जिसने 2 साल में बनाया 13 गुना अमीर

Published : Jan 16, 2025, 07:37 PM IST
Eraaya lifespaces share return

सार

Eraaya Lifespaces के शेयर ने दो साल में निवेशकों को 13 गुना रिटर्न दिया है। ₹9 से ₹118 तक पहुंचा यह शेयर निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिजनेस डेस्क। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बाद अब मार्केट रिकवरी मोड में दिख रहा है। निवेशक कई स्टॉक्स को खरीदने टूट पड़े हैं, जिससे शेयरों में धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहा है। ऐसा ही एक स्टॉक है Eraaya Lifespaces का। इस स्टॉक ने पिछले दो साल में ही निवेशकों की रकम 13 गुना बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से एराया लाइफस्पेस के शेयर में रोज 5% का अपर सर्किट लग रहा है।

9 रुपए का शेयर पहुंचा 118 के लेवल पर

दो साल पहले यानी जनवरी, 2023 में एराया लाइफस्पेस के शेयर की कीमत महज 9 रुपए के आसपास थी। वहीं, गुरुवार 16 जनवरी को स्टॉक 5 प्रतिशत उछलकर 118.95 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी दो साल की अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम में 13 गुना इजाफा किया है। जनवरी, 2023 में अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1,00000 रुपए का निवेश किया होगा तो आज की डेट में उसकी रकम 13.21 लाख हो चुकी है।

सालभर में दिया 700% का रिटर्न

Eraaya Lifespaces के स्टॉक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को 700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, हफ्तेभर में इस स्टॉक में 26% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इस स्टॉक के 52 वीक लो लेवल की बात करें तो 15.01 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 316.90 रुपए का है। स्मॉलकैप सेक्टर की इस कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 2251 करोड़ रुपए है।

1:10 के अनुपात में स्प्लिट हुआ शेयर

Eraaya Lifespaces ने हाल ही में बोर्ड मीटिंग के दौरान शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का ऐलान किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर, 2024 तय की गई थी। स्टॉक स्प्लिट होने के बाद इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है। ये कंपनी पहले बच्चों के साइकिल ब्रैंड Tobu Cycles बनाती थी। लेकिन अब कंपनी का बिजनेस कई सेक्टर्स में फैल चुका है, जिनमें हॉस्पिटैलिटी, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, सिक्योरिटीज ट्रेडिंग और डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं।

ये भी देखें : 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें