
Multibagger Share: शेयर बाजार में ऐसे कई शेयर है, जो कभी कौड़ियों के भाव थे लेकिन अब उनकी कीमत हीरे से कम नहीं। ऐसा ही एक स्टॉक है इंडो थाई सिक्योरिटीज का जिसने पिछले 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को भी शेयर में तेजी दिखी और NSE पर स्टॉक 0.14 प्रतिशत उछलकर 1992.45 रुपए पर क्लोज हुआ। जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयर की कहानी।
इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर की बात करें तो इसका ऑलटाइम लो लेवल महज 8.10 रुपए है। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1,00000 रुपए भी लगाए होंगे तो आज की डेट में उसकी रकम 2.45 करोड़ रुपए हो गई होगी। वहीं, 5 साल पहले इस स्टॉक की कीमत महज 13.40 रुपए के आसपास थी। यानी तब किसी ने इसमें लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज उसकी रकम बढ़कर 1.5 करोड़ के आसपास होगी।
5 साल, दो रुपए वाले शेयर का कमाल! मल्टीबैगर जिसने 206 गुना किया पैसा
Indo Thai Securities के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2200 रुपए का है। वहीं एक साल में इसने 236 रुपए का निचला स्तर भी देखा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2204 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
Indo Thai Securities एक शेयर ब्रोकर कंपनी है, जो 1995 में बनी। ये रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी और IFSC जैसी कई कंपनियों के लिए बतौर सर्विस प्रोवाइडर काम करती है। इसके अलावा भारतीय इक्विटी मार्केट (BSE और NSE), फ्यूचर और ऑप्शंस और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग सेवाएं देती है। कंपनी ने कई बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है, जिसमें 21 सितंबर 2021 को 1 रुपए, 22 सितंबर 2022 को 1 रुपए, 15 सितंबर 2023 को 60 पैसे, 13 फरवरी 2024 को 1 रुपए और 20 सितंबर 2024 को 60 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।
ये भी देखें :
बाप रे बाप! 165000 करोड़, वो रकम जिसे इस अरबपति की बीवी ने कर दिया दान
हर घंटे 67 करोड़ कमाता है ये शख्स, अंबानी से दोगुनी-अडानी से 3 गुना ज्यादा दौलत