शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न

Published : Feb 06, 2025, 08:06 PM ISTUpdated : Feb 06, 2025, 08:08 PM IST
Transformers and Rectifiers India share

सार

ट्रांसफॉर्मस एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 5 रुपए का शेयर 854 रुपए पर पहुंच गया, जिससे 1 लाख का निवेश 1.70 करोड़ बन गया।

बिजनेस डेस्क। छोटे शेयरों में पैसा लगाना अक्सर रिस्की माना जाता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि इनमें अनिश्चितता बनी रहती है। इनके बजाया लोग मिडकैप और लार्जकैप स्टॉक्स को प्रिफरेंस देना पसंद करते हैं। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं कि छोटी कंपनी का शेयर घाटा ही देता है। कई ऐसे चवन्नी स्टॉक्स हैं, जो कुछ समय में मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन्हीं में से एक है ट्रांसफॉर्मस एंड रेक्टिफायर्स इंडिया का शेयर। इस स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में ही निवेशकों की तिजोरियां भर दी हैं।

5 साल पहले 5 रुपए था शेयर का भाव

कोविड महामारी के दौरान यानी मार्च, 2020 में Transformers and Rectifiers India का शेयर महज 5 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद हालात सुधरने पर इस स्टॉक ने जो रफ्तार पकड़ी तो फिर पीछे पलटकर नहीं देखा। गुरुवार 6 फरवरी को शेयर 4.80 प्रतिशत तेजी के साथ 854 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक वक्त पर स्टॉक 831 रुपए तक आ गया था, लेकिन बाद में रिकवरी देखने को मिली।

1 लाख के बना दिए 1.70 करोड़

5 साल पहले ट्रांसफॉर्मस एंड रेक्टिफायर्स इंडिया का शेयर अपने ऑलटाइम लोएस्ट लेवल 4.90 रुपए पर पहुंच गया था। उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 1.70 करोड़ रुपए हो चुकी है। बता दें कि स्टॉक का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 1,297.80 रुपए है। वहीं, निचले स्तर पर स्टॉक 52 वीक में 275 रुपए तक गिर चुका है।

कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास

सालभर में दिया 165% का रिटर्न

ट्रांसफॉर्मस एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 165 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक महीने के दौरान शेयर में 28 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 11320 करोड़ रुपए है।

इस वजह से स्टॉक में आई तेजी

कंपनी ने पिछले जनवरी, 2025 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। यानी निवेशकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। ट्रांसफॉर्मस एंड रेक्टिफायर्स का नाम भारत की सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनियों में शामिल है। इसकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी 37200 MVA है। वहीं, कंपनी का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 42000 MVA तक पहुंचाना है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़

रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन