शेयर जिसने खड़ा किया नोटों का बुर्ज खलीफा, 444 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला Stock

Published : Feb 16, 2025, 06:50 PM ISTUpdated : Feb 16, 2025, 06:51 PM IST
onix solar energy share stroy

सार

ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 74 गुना से ज़्यादा रिटर्न दिया है। ₹6 वाला शेयर ₹444 के पार, 2 लाख लगाने वाले भी बन गए करोड़पति।

Onix Solar Energy Stock Return: शेयर बाजार में पैसा लगाकर हर कोई अमीर बनना चाहता है। हालांकि, इसके लिए सही स्टॉक का सिलेक्शन करना बहुत जरूरी है। वैसे, स्टॉक मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में इन्वेस्टर्स की तिजोरियां भरी हैं। इन्हीं में से एक है Onix Solar Energy का स्टॉक। इस शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जानते हैं, इस मल्टीबैगर शेयर की कहानी।

6 रुपए वाला शेयर पहुंचा 444 पर

आज से 5 साल पहले यानी फरवरी, 2020 में कोविड के वक्त इस स्टॉक की कीमत 6 रुपए से भी कम थी। वहीं, अब शेयर 444 रुपए के पार पहुंच चुका है। यानी पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों की रकम 74 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दी है।

2 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति

अगर किसी निवेशक ने Onix Solar Energy के शेयर में 5 साल पहले 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो उसे करीब 33,333 शेयर मिले होंगे। अगर इस पोजिशन को अब तक होल्ड रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.48 करोड़ रुपए हो चुकी है। बीते शुक्रवार को ओनिक्स सोलर एनर्जी का शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद 444.10 रुपए पर क्लोज हुआ।

6200 Cr का ठेका, अब कौन रोकेगा इस सरकारी कंपनी के शेयर को!

1 साल में दिया 700% से ज्यादा रिटर्न

ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान 714 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन महीनों में इसका शेयर 300% तक रिटर्न देने में कामयाब रहा है। 3 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 3800 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया है।

Onix Solar Energy का 52 वीक हाई

Onix Solar Energy के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 471.75 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 52.01 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 87 करोड़ रुपए है। वहीं, इसकी फेसवैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है। वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 लाख रुपए रहा। वहीं टोटल रेवेन्यू 5.73 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।

ये भी देखें : 

शेयरों का शेर बना ये मल्टीबैगर! 3 साल में 5 LAKH के बना दिए डेढ़ करोड़

1 झटके में 7 LAKH करोड़ स्वाहा! 14 महीने के LOW पर पहुंचा शेयर बाजार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर