मुंबई के ताज होटल में क्या है एक कप चाय की कीमत?

एक आम युवक ने मुंबई के ताज होटल में चाय पीने के अपने सपने को पूरा किया और बताया कि वहाँ चाय पीने में कितना खर्च आता है। देखें वीडियो और जानें इस अनोखे अनुभव के बारे में।

मुंबई.मुंबई जाने वाले लोग इंडिया गेट के पास स्थित आलीशान ताज होटल के सामने फोटो खिंचवाए बिना वापस नहीं आते। मुंबई का ताज होटल भारत का पहला 5 स्टार होटल है। टाटा के मालिकाना हक वाला यह होटल आराम और विलासिता का प्रतीक है। ताज होटल में ठहरना, चाय, कॉफी समेत खाने-पीने का आनंद लेना हर किसी के बस की बात नहीं। क्योंकि यह बहुत महंगा है। आम और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इस होटल में एक कप चाय खरीदना भी एक बड़ी बात है। लेकिन एक आम वर्ग के युवक, यूट्यूबर ने ताज होटल में चाय का स्वाद चखा है। अपने कई दिनों के सपने को पूरा किया है। इतना ही नहीं, ताज होटल में कम से कम एक बार चाय पीने की इच्छा रखने वालों के लिए उन्होंने बताया है कि जेब में कितने पैसे होने चाहिए।

अदनान पठान नाम का एक यूट्यूबर, जो मध्यम वर्ग का युवक है, उसकी कई दिनों से इच्छा थी कि वह भी आलीशान ताज होटल में सभी अमीरों और मशहूर हस्तियों की तरह अंदर जाकर कम से कम चाय पिए। इसे पूरा करने के लिए अदनान पठान मुंबई के ताज होटल गया और चाय पी। पूरी तैयारी के साथ गए अदनान पठान को बिल देखकर चक्कर नहीं आया। 

Latest Videos

अदनान पठान ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों का सपना होता है ताजमहल होटल जाना। ताजमहल होटल में प्रवेश करना, कुछ खाना-पीना मेरी भी इच्छा थी। इसी तरह आप भी आइए, ऐसा कहते हुए वीडियो के जरिए ताज होटल के अंदर की आलीशान दुनिया दिखाई है। ताज होटल का इंटीरियर, रेड कार्पेट वगैरह सब कुछ आलीशान है। इसी वीडियो में अदनान पठान ने कहा है कि ताज के अंदर बहुत खूबसूरत है। मुझे किसी राजमहल में आने का एहसास हो रहा है।

अदनान ताज होटल के रेस्टोरेंट में बैठकर बॉम्बे हाई टी ऑर्डर करता है। उसने सिर्फ हाई टी ऑर्डर की थी। इसके साथ वड़ा पाव, ग्रिल्ड सैंडविच, काजू कतली, करी पफ और बटर कॉम्प्लिमेंट्री में दिया गया। चाय का स्वाद औसत बताया है। 10 में से 5 अंक दे सकते हैं, ऐसा अदनान पठान ने कहा है। इसी दौरान कांच की बोतल में बंद पानी लिया। इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे क्या, ऐसा पूछा। यह कॉम्प्लिमेंट्री है, ऐसा बताया गया। 

 

 

सब कुछ खत्म हुआ, बिल आया। बॉम्बे हाई टी की कीमत 1800 रुपये। जीएसटी मिलाकर कुल 2,124 रुपये। मुंबई जाने पर ताज होटल में चाय पीने का मन करे तो जेब में कम से कम 2124 रुपये रखें। और अगर एक साल बाद जाएंगे तो यह कीमत 3,000 रुपये से ज्यादा हो जाएगी। 

अदनान पठान के इस वीडियो पर खूब कमेंट आए हैं। आम वर्ग के अदनान ने ताज होटल की चाय को 5 रेटिंग दी है। इसलिए यह पक्की रेटिंग है। 5 स्टार होटल में जाकर 2,000 रुपये खर्च करके 5 रेटिंग वाली चाय क्यों पीनी चाहिए, 25 रुपये में अच्छी चाय मिल जाती है, ऐसा कई लोगों ने कमेंट किया है। कुछ लोगों ने कहा है कि हमें 10 रुपये वाली चाय काफी है। संतुष्टि है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा