डेढ़ घंटे में मुंबई से हैदराबाद! किराया सुन फटाफट बुक करेंगे टिकट

Published : Jun 03, 2025, 03:04 PM IST

Mumbai to Hyderabad Cheapest Flight: अगर आप भी जल्द ही मुंबई से हैदराबाद का सफर करना चाहते हैं तो इंडिगो एयरलाइंस बेहद सस्ते में टिकट ऑफर कर रही है। इसके तहत आप ट्रेन के किराए और बेहद कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे।

PREV
16
मुंबई से हैदराबाद सिर्फ 3499 रुपए में

goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 1 से 31 जुलाई के बीच IndiGo एयरलाइंस मुंबई से हैदराबाद का इकोनॉमी क्लास का टिकट सिर्फ 3499 रुपए में ऑफर कर रही है।

26
1 जुलाई को मुंबई से हैदराबाद के लिए कब-कब Flight

इसके तहत 1 जुलाई को अलग-अलग समय पर मुंबई से हैदराबाद के लिए 9 उड़ानें हैं। पहली फ्लाइट सुबह 5.45 पर, दूसरी 7.20, तीसरी दोपहर 3.20, चौथी शाम 4.45, पांचवी 7.45, छठी रात 9.20, सातवीं रात 10.05, आठवीं रात 11 और नौवीं 11.55 पर हैं।

36
2 जुलाई को भी मुंबई से हैदराबाद के लिए Indigo की कई उड़ानें

इसी तरह 2 जुलाई को मुंबई से हैदराबाद के लिए भी 3499 रुपए में 10 फ्लाइट हैं। इन सभी की टाइमिंग हर एक दिन के हिसाब से अलग-अलग है।

46
सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा मुंबई से हैदराबाद का सफर

मुंबई से हैदराबाद के बीच चलने वाली Indigo की सभी उड़ानें डेढ़ घंटे से लेकर 1 घंटा 40 मिनट का वक्त लेंगी। वहीं, ट्रेन में आपको 13 से 19 घंटे का समय लगेगा।

56
ट्रेन में मुंबई से हैदराबाद का किराया कितना

ट्रेन द्वारा मुंबई से हैदराबाद के लिए देवगिरी एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का किराया 3000 रुपए है। वहीं, एलटीटी-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 2700 रुपए लगेंगे।

66
सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस में खर्च होंगे 3300 रुपए

वहीं, पोरबंदर-सिकंदराबाद वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मुंबई से हैदराबाद का First AC का किराया 2800 रुपए है। इसके अलावा सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस में 3300 रुपए खर्च होंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories