Nandan Mall Death: कौन थे हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग के संस्थापक नंदन मॉल, वेस्ट मैनेजमेंट को बनाया मिशन

Published : Aug 04, 2025, 02:45 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 02:47 PM IST
Nandan Mall

सार

हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग के संस्थापक नंदन मॉल नहीं रहे। पर्यावरण प्रेमी नंदन ने वेस्ट मैनेजमेंट को अपना मिशन बनाया था। उन्हें ई-वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम के लिए याद किया जाएगा।

Nandan Mall Passed Away: हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग (Hulladek Recycling) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक नंदन मॉल नहीं रहे। उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने से न केवल उनकी कंपनी में, बल्कि पूरे भारत में पर्यावरण और वेस्ट मैनेजमेंट समुदाय में गहरा शून्य पैदा हो गया है।

हुल्लाडेक ने LinkedIn पर पोस्ट शेयर कर नंदन मॉल के निधन की सूचना दी। लिखा, "हम अत्यंत भारी मन से अपने संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक नंदन मॉल के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं। वह सच्चे दूरदर्शी और हुल्लाडेक के पीछे की प्रेरक शक्ति थे। वे हमारे हृदय, आत्मा और अंतरात्मा थे। उनके अचानक चले जाने से न केवल हुल्लाडेक, बल्कि पूरे वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा।"

कौन थे नंदन मॉल?

नंदन मॉल पर्यावरणीय प्रेमी और सफल उद्यमी थे। वह एक बेहतर दुनिया बनाने में गहरा विश्वास रखते थे। धरती की देखभाल के लिए काम करते थे। नंदन अपनी बात पर अमल करते थे। उन्होंने हुल्लाडेक के जरिए ई-कचरे की री-साइकिलिंग को नया आयाम दिया था।

नंदन मॉल सिर्फ एक सीईओ नहीं थे। वह एक मार्गदर्शक और अथक कार्यकर्ता भी थे। अपने हर काम में दृढ़ विश्वास रखते। उनकी टीम उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जानती है जो करुणा के साथ नेतृत्व करते थे। उनकी सोच स्पष्ट थी। नंदन के निधन से उन लोगों को गहरा व्यक्तिगत एहसास हुआ है जो उनके मिशन से प्रेरित थे। वह अपनी विरासत के माध्यम से अभी भी जीवित है। उन्हें ई-वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किए गए काम के चलते लंबे समय तक याद किया जाएगा।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें