90 KM दूरी घटकर रह जाएगी महज 32 KM, बन रहा नया एक्सप्रेस वे, जानें डिटेल्स

Published : May 30, 2024, 11:29 AM IST
Express way

सार

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए एक्सप्रेस वे और हाईवे की सौगात मिल रही हैं। दरअसल, फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेस वे को भी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी 2 घंटे से घटकर महज 15 मिनट हो जाएगी।

बिजनेस डेस्क. नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट का एक अल्टरनेटिव ऑप्शन मिलने जा रहा है। अब इन शहरों में की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए एक्सप्रेस वे और हाईवे बनाए जा रहे है। इसमें फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेस वे को भी तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी को महज 15 मिनट में तय की जा सकेगी। फिलहाल, इसके लिए 2 घंटे का समय लगता है।

एक्सप्रेस वे का प्रोजेक्ट 2,414 करोड़ का

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट 2,414.67 करोड़ का होगा, जो 6 लेन का होगा। ऐसे में 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी। इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन जून 2025 रखी गई है। इस एक्सप्रेस वे का काम जून 2023 में शुरू हुआ था। ये एक्सप्रेस वे फरीदाबाद में सेक्टर 65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लिंक रोड जंक्शन से शुरू होगा, जो जेवर एयरपोर्ट को सीधा जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे का 22 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा और 9 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा।

इन एक्सप्रेस वे से होगी कनेक्टिविटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी दिल्ली-मुंबई हाईवे, यमुना एक्सप्रेस वे, कुंडली गाजियाबाद पलवल (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) और कुंडली, मानेसर, पलवल (वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) से होगी।

इस प्रोजेक्ट से रियल एस्टेट की कीमतों में होगी बढ़ोतरी

इस प्रोजेक्ट के पूरे हो जाने के बाद इस इलाके में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट्स में ग्रोथ आ सकते है। ऐसे में इस एक्सप्रेस से गुजरने वाले गांवों और दूसरे क्षेत्रों की जमीन की कीमतों में लगभग 40% बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा दूसरी इंडस्ट्रीज में भी ग्रोथ संभावना हैं।

यह भी पढ़ें…

जिस हेलीकॉप्टर से उड़कर चुनाव प्रचार करने आते हैं नेताजी, होश उड़ा देगा उसका हर घंटे का चार्ज

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर