क्या नई संसद की कैंटीन में बदल जाएगा खाने का रेट, जानें अभी क्या हैं दाम

Published : Sep 19, 2023, 02:33 PM IST
New Parliament

सार

देश के संसद की बात आते ही अक्सर कैंटीन की बात होती है। साल 2021 में संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट में बदलाव किए गए थे। अब नए संसद भवन के शुरू होने के बाद फिर से कैंटीन रेट लिस्ट की चर्चा हो रही है।

बिजनेस डेस्क : नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो गई है। नए संसद में कार्यवाही शुरू होने पर इससे जुड़ी कई बातों की चर्चा बढ़ गई है। पुरानी और नई संसद भवन की तुलना हो रही है। दोनों के बारें में चर्चाएं हो रही हैं। नया संसद भवन कितना भव्य है, यह पुराने से कितना खास है और अब इसमें किस तरह काम होगा, इन सबकी चर्चा चल रही है। ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या नए संसद भवन में कैंटीन का रेट पुराने जितना ही रहेगा? चलिए जानते हैं...

क्या नए संसद भवन में बदल जाएगा कैंटीन का रेट

क्या नए संसद भवन में कैंटीन का रेट बदल जाएगा? इसको लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि नए संसद भवन में भी पुराने जितना ही कैंटीन का रेट रहेगा। संसद की कैंटीन में खाना काफी सस्ता मिलता है। सोशल मीडिया पर उसके प्राइस रेट को लेकर अक्सर बहस चलती रहती है।

संसद की कैंटीन का रेट लिस्ट क्या है

साल 2021 में संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट में बदलाव किए गए थे। इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने कैंटीन में कई डिश के रेट बढ़ा दिए थे। नई प्राइस लिस्ट में चपाती का रेट दो रुपए से तीन रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा चिकन, मटन की डिश के रेट भी बढ़ा दिए गए थे। जैसे- आलू बोंडा 10 रुपए, दही 10 रुपए, डोसा 30 रुपए, लेमन राइस 30 रुपए, मटन बिरयानी 150 रुपए, मटन करी 125 रुपए, ऑमलेट 20 रुपए, खीर 30 रुपए, उपमा 25 रुपए, सूप 25 रुपए, समोसा 10 रुपए, कचौरी 15 रुपए और पनीर पकौड़ा का रेट 50 रुपए है। बाकी चीजों की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं कि संसद में खाने का कौन सा आइटम कितने रुपए में मिलता है...

इसे भी पढ़ें

ताजमहल से 3 गुना ज्यादा मजदूरों ने बनाया नया संसद भवन, जानें फैक्ट्स

 

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स