Mutual Fund : 5 साल में 38% से ज्यादा रिटर्न, 1 लाख का लंपसम निवेश हुआ इतना

Published : Jun 06, 2025, 09:02 PM ISTUpdated : Jun 08, 2025, 08:03 PM IST
Share Market

सार

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने पिछले 5 सालों में शानदार रिटर्न दिया है। जानिए कैसे इस फंड ने निवेशकों को मालामाल किया और क्या है इसमें निवेश का तरीका।

Nippon India Small Cap Fund: शेयर मार्केट में सीधे निवेश करना बेहद जोखिमभरा होता है। ऐसे में जो निवेशक ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते, उनके लिए म्यूचुअल फंड एक शानदार ऑप्शन है। इसमें बिना किसी रिस्क के आप हाई रिटर्न कमा सकते हैं। म्यूचुअल फंड में आपके लगाए पैसों को एक फंड मैनेजर मैनेज करता है। वो आपकी रकम को कुछ अच्छे शेयरों में निवेश कर वहां से रिटर्न कमाकर देता है। आज जानते हैं 5 साल में हाई रिटर्न देने वाले एक ऐसे ही स्मॉलकैप फंड के बारे में।

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड

Nippon India Small Cap Fund 16 सितंबर, 2010 को लॉन्च हुआ था। इस फंड ने पिछले 5 साल में 38.43% का एवरेज एनुअल रिटर्न दिया है। यानी इस म्यूचुअल फंड में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो 5 साल बाद उसकी वैल्यू 5.08 लाख रुपए हो चुकी है। वहीं, SIP में इसने 28.1% रिटर्न दिया है। इस हिसाब से वैल्यू 5.99 लाख रुपए हो चुकी है।

मिनिमम SIP और लंपसम इन्वेस्टमेंट कितना?

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड का बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI है। 30 अप्रैल 2025 के मुताबिक, इसमें एक्सपेंस रेशियो 1.44% है। इसमें मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपए है। अगर आप लंपसम इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसके लिए मिनिमम 5000 रुपए का निवेश करना होगा। ये एक तरह का ओपन एंडेड फंड है, जिसमें कभी भी एंटर किया जा सकता है। अगर आप इस म्यूचुअल फंड को खरीदने के 365 दिन के भीतर बेचते हैं, तो 1 प्रतिशत एग्जिट लोड लगेगा।

कितनी चल रही NAV

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड का साइज 58028.59 करोड़ रुपए है। वहीं, 5 जून 2025 तक इसके रेगुलर प्लान की NAV 167.99 रुपए, जबकि डायरेक्ट प्लान की 188.07 रुपए चल रही थी। इस फंड को क्रिसिल से 4 स्टार मिले हुए हैं। इस फंड के पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक, एमसीएक्स, डिक्सन टेक्नोलॉजी, किर्लोस्कर ब्रदर्स, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, करूर वैश्य बैंक, भेल, एनएलसी इंडिया लिमिटेड और इमामी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार