
Neeta Ambani on Jaspreet Bumrah: नीता अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने कैसे अपनी IPL टीम मुंबई इंडियंस के लिए नए-नए टैलेंट की तलाश की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे हार्दिक-क्रुणाल पांड्या की तलाश पूरी होने के बाद अगले साल उनकी टीम को एक और युवा क्रिकेटर मिला, जिसने न सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि भारतीय टीम की बॉलिंग को भी एक नई धार दी। आखिर कौन है ये क्रिकेटर और कैसे नीता अंबानी ने चमका दी किस्मत, जानते हैं।
नीता अंबानी के मुताबिक, हार्दिक-क्रुणाल पांड्या की खोज पूरी होने के एक साल बाद हमारी टीम को एक और युवा क्रिकेटर मिला, जिसकी बॉडी लैंग्वेज बड़ी अजीबोगरीब थी। मेरे साथियों ने कहा-आप उसे गेंदबाजी करते हुए देखिए। हमने गौर किया तो पता चला जैसे वो गेंद से बात कर रहा हो। वो कोई और नहीं हमारा बुमराह था और उसके बाद तो दुनिया सबकुछ जानती ही है। इसी तरह पिछले साल, हमने तिलक वर्मा को लॉन्च किया और अब वो टीम इंडिया के गौरवशाली मेंबर है। मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस को भारत में क्रिकेट की नर्सरी कहना गलत नहीं होगा।
नीता अंबानी से हार्वर्ड में पूछा गया, 'मोदी या मुकेश?' देखें उनका मज़ेदार जवाब
2013 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुमराह ने जॉन राइट का ध्यान अपनी ओर खींचा, जो मुंबई इंडियंस के लिए युवा टैलेंट की तलाश कर रहे थे। बुमराह ने 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया और अपनी टीम को पहला खिताब जीतने में भी मदद की। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू रणजी ट्रॉफी के 2013-14 सीज़न के दौरान विदर्भ के खिलाफ हुआ था। बुमराह ने 2013 में ही IPL डेब्यू किया।
2013 से पहले बुमराह क्रिकेट से काफी निराश हो चुके थे और सबकुछ छोड़कर कनाडा जाने का मन बना लिया था। इसी बीच बुमराह को भाग्य का साथ मिला और वो डिस्ट्रिक्ट लेवल की क्रिकेट टीम में शामिल हुए। इस टीम में बुमराह को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने ऐसा खेला कि स्टेट टीम में जगह मिल गई। इसके बाद उन्होंने गुजरात टीम को ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल निभाया, जिसके बाद उनकी किस्मत ही पलट गई।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बुमराह ने बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर खींचा और 2016 में उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। बुमराह ने इंटरनेशनल करियर का पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। फिर 2 साल बाद 2018 में उन्हें टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। अब बुमराह टीम इंडिया के सबसे खास खिलाड़ी बन चुके हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में एक सिख परिवार में हुआ।
ये भी देखें :
3 साल से Maggie पर जिंदा थे 2 क्रिकेटर, नीता अंबानी ने यूं बदल दी किस्मत
'मेंहदी किसके नाम की है,' धनश्री वर्मा की तस्वीरों ने फिर मचाया बवाल, फैंस देख पूछने लगे सवाल
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News