अब ATM से UPI के जरिए भी निकलेगा पैसा, जानें किस सरकारी बैंक ने शुरू की ये सुविधा

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सर्विस चालू की है। इसके जरिए अब कोई भी कस्टमर ATM से UPI के जरिए कैश निकाल सकता है। 

UPI Cash Withdrawl: अब एटीएम से पैसा निकालने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास डेबिट कार्ड ही हो? जी हां, आप अब UPI के जरिए भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सर्विस चालू की है। इसके जरिए अब कोई भी कस्टमर ATM से UPI के जरिए कैश निकाल सकता है। बैंक का कहना है कि इस सुविधा के माध्यम से लोग भीम UPI और अन्य यूपीआई एप्लिकेशन के जरिए कैश विदड्रॉ कर सकेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक दिन में कर सकेंगे मैक्सिमम 2 ट्रांजेक्शन 
BOB के एटीएम पर कस्टमर्स ICCW सर्विस के जरिए एक दिन में दो ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसमें एक बार में मैक्सिमम 5,000 रुपए निकाले जा सकते हैं। मतलब एक दिन में 10 हजार रुपए विदड्रॉ किए जा सकते हैं। बैंक के चीफ डिजिटल ऑफिसर अखिल हांडा के मुताबिक, ICCW सर्विस के जरिए कस्टमर्स डेबिट कार्ड के बिना कैश निकाल पाएंगे। बता दें कि देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा के 11,000 से ज्यादा ATM हैं, जहां इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

Latest Videos

कैसे बिना कार्ड ATM से निकालें Cash?

- इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM पर ‘UPI Cash withdrawl’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

- इसके बाद उसे जितनी रकम निकालनी है, उसे भरना होगा।

- रकम दर्ज करते ही ATM की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा।

- इस कोड को ICCW के लिए ऑथराइज्ड UPI ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद ट्रांजेक्शन के लिए अधिकृत करना होगा।

- इसके बाद आप एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे।

क्या है इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW)

इस सर्विस के जरिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करके बैंक के ATM से कैश निकाला जा सकता है। इसके लिए आपको डेबिट कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस के जरिए ATM से होने वाले बैंकिंग फ्रॉड पर लगाम लगेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि इस सर्विस को आने वाले समय में देश के हर एक ATM में शुरू किया जाएगा।

ये भी देखें : 

UPI से पेमेंट पर अब ये बैंक दे रहा EMI की सुविधा, जानें आखिर कितनी होगी लिमिट

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता