NSDL Share Price Today: 10% प्रीमियम पर शानदार एंट्री, अब क्या करें निवेशक?

Published : Aug 06, 2025, 11:09 AM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 11:12 AM IST
NSDL Share

सार

NSDL NSE Listing: एनएसडीएल ने शेयर बाजार में 880 रुपए की लिस्टिंग के साथ दमदार एंट्री की है, जो इसके इश्यू प्राइस से 10% ज्यादा है। 4,011 करोड़ रुपए के इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 41 गुना सब्सक्राइब हुआ। 

NSDL IPO Listing Update : देश की सबसे पुरानी और बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी एनएसडीएल ने आखिरकार शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू किया। आईपीओ में निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स पाने के बाद एनएसडीएल का शेयर आज 880 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इसके 800 रुपए के इश्यू प्राइस से करीब 10% प्रीमियम दिखा रहा है। एनएसडीएल का 4,011.60 करोड़ रुपए का आईपीओ हाल ही में बाजार में आया और निवेशकों ने इसे हाथों हाथ लिया। ये IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था। इस इश्यू में NSE, SBI, HDFC बैंक और IDBI बैंक जैसे दिग्गज शेयरहोल्डर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेची। जानिए डिटेल्स...

NSDL IPO का कुल सब्सक्रिप्शन कितना हुआ?

ओवरऑल सब्सक्रिप्शन- 41 गुना

रिटेल कैटेगरी- 7.76 गुना

QIB (Qualified Institutional Buyers)- 100 से ज्यादा गुना

NII (Non-Institutional Investors)- 35 गुना

इसे भी पढ़ें- JioBlackRock NFO: सिर्फ ₹100 में 5 पावरफुल इंडेक्स फंड्स में निवेश का मौका, देखें लिस्ट

NSDL क्या करती है? कंपनी की बुनियाद और ताकत

NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है। यह एक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) है, जो देश की कैपिटल मार्केट को डिजिटल और सुरक्षित रूप में ऑपरेट करने के लिए सपोर्ट देती है। कंपनी डीमैट अकाउंट के ज़रिए शेयरों और सिक्योरिटीज की होल्डिंग, म्युचुअल फंड्स, डिबेंचर्स, बॉन्ड्स, REITs, InvITs, AIFs और गोल्ड बॉन्ड्स में ट्रांजैक्शन करती है। Seamless और Scalabe टेक्नोलॉजी के साथ एक्सेस करती है।

NSDL Ltd के आंकड़े (31 मार्च 2025 तक)

डीमैट अकाउंट्स- 3.94 करोड़ (39.45 मिलियन)

डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स- 294

कवरेज- 99.34% इंडियन पिनकोड, 194 देशों में ग्लोबल प्रेजेंस

NSDL IPO लिस्टिंग डे पर किसे कितना फायदा हुआ?

जिन निवेशकों को IPO अलॉट हुआ था, उनके लिए पहले ही दिन 800 रुपए की कीमत पर खरीदे गए शेयर 880 रुपए तक पहुंच गए यानी करीब 10% का तगड़ा रिटर्न मिला है। इस लिस्टिंग ने NSDL को डाले स्ट्रीट पर एक मजबूत शुरुआत दी है।

इसे भी पढ़ें- Tata Stock Split: 10 हिस्सों में बंटेगा टाटा ग्रुप की कंपनी का एक शेयर, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

NSDL Share पर एक्सपर्ट्स की सलाह क्या है?

कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने NSDL को लंबी रेस का घोड़ा बताया है? उनका कहना है कि, NSDL सही वैल्यूएशन पर लाया गया है। कंपनी अपने डेटाबेस मैनेजमेंट, पेमेंट बैंक और डिजिटल सर्विसेज को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी का FY25 के लिए अनुमानित P/E रेशियो 46.6 गुना है, जो कि वाजिब है। इसके साथ ही रिटर्न ऑन नेटवर्थ 17.1% रहने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार