Published : Jun 20, 2025, 11:03 AM ISTUpdated : Jun 20, 2025, 11:04 AM IST
Oswal Pumps Share: 20 जून को ओसवाल पंप्स लिमिटेड के शेयरों की बाजार में एंट्री हुई। इस पंप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का IPO ने बेहद दमदार तरीके से डेब्यू किया है। ऐसे में निवेशकों के सवाल कि शेयर अभी होल्ड करें या एक्जिट लें। जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह..
ओसवाल पंप्स का IPO मार्केट में काफी गर्मजोशी से सब्सक्राइब हुआ, कुल 34.42 गुना, जिसमें QIB (Qualified Institutional Buyers) सेगमेंट को सबसे ज्यादा 88.08 गुना बिड्स मिलीं। यह दिखाता है कि कंपनी में बड़ी संस्थाओं ने भरोसा जताया है। NSE पर शेयर की लिस्टिंग 634 रुपए, BSE पर 632 रुपए में हुई। इसका प्राइस बैंड 584-614 रुपए था। यानी करीब 20 रुपए 3% तक ज्यादा।
25
Oswal Pumps Share: मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह क्या है?
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, शॉर्ट टर्म इनवेस्टर्स इस शेयर को देख सकते हैं। अगर शेयर 620 रुपए से ज्यादा मूव करता है तो रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। एग्रेसिव इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स अभी IPO प्राइस के आसपास फ्रेश बायिंग कर सकते हैं, लेकिन स्टॉपलॉस के साथ।
35
Oswal Pumps IPO की इनसाइड स्टोरी
ओसवाल पंप्स लिमिटेड एक दो दशक पुरानी कंपनी है, लेकिन इसके फाइनेंशियल्स में हाल के वर्षों में जो उछाल आया है, वो थोड़ी चिंता की वजह बन सकता है। FY22 में ऑपरेटिंग मार्जिन था 5%, FY25 में सीधे 20% तक पहुंचा, शॉर्ट टर्म उधारी 73 करोड़ से बढ़कर 334 करोड़ रुपए हो गई, कैश फ्लो निगेटिव है, FY25 में ₹197 करोड़ का कैश फ्लो घाटा। बकाया भुगतान (Trade Receivables) में भारी बढ़ोतरी, सरकारी ऑर्डर्स और पॉलिसी पर ज्यादा निर्भरता यानी, ग्रोथ तो है लेकिन बैलेंस शीट को लेकर सवाल भी हैं।
ओसवाल पंप्स लिमिटेड देश की एक प्रमुख पंप बनाने वाली कंपनी है, जो खासतौर पर सोलर पावर्ड और ग्रीड कनेक्टेड सबमर्सिबल, मोनो ब्लॉक पंप्स, इलेक्ट्रिक मोटर्स और सोलर मॉड्यूल बनाती है। इनके प्रोडक्ट्स ‘Oswal’ ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं। कंपनी का फोकस रेन्यूबल एनर्जी बेस्ड पंप पर है।
55
IPO का एंकर इंवेस्टमेंट
ओसवाल पंप्स लिमिटेड के आईपीओ एंकर इंवेस्टर्स की लिस्ट में ICICI Prudential MF, Quant MF, Kotak MF, Aditya Birla Sun Life MF, Edelweiss Life Insurance, Capital Group, BNP Paribas और Amundi जैसे दिग्गज रहे।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।