OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन: बहुमंजिली इमारत से गिरने से हुई मौत, तीन दिन पहले बेटे की शादी को कर रहे थे सेलिब्रेट

अग्रवाल परिवार में तीन दिनों से खुशी का माहौल था। तीन दिन पहले ही रितेश अग्रवाल और फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद की शादी हुई थी।

OYO Founder Ritesh Agarwal father died: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन हो गया है। गुरुग्राम की एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से गिरने से उनकी मौत हो गई। अपने पिता रमेश अग्रवाल के निधन की जानकारी बेटे रितेश ने दी है। इसके पहले कंपनी के प्रवक्ता ने फाउंडर के पिता के निधन की पुष्टि की थी।

OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कहा-हर एक को हर दिन करते थे प्रेरित

Latest Videos

ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल ने अपने पिता के निधन की सूचना देते हुए कहा कि भारी मन से, मेरा परिवार और मैं, यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति, मेरे पिता, रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया। उन्होंने एक पूर्ण जीवन जिया और मुझे और हम में से हर एक को हर दिन प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में देखा और हमें आगे बढ़ाया। उनके शब्द हमारे दिलों में गहरे तक गूंजेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।

तीन दिनों से हो रहा था सेलिब्रेशन अब मौत का मातम

अग्रवाल परिवार में तीन दिनों से खुशी का माहौल था। तीन दिन पहले ही रितेश अग्रवाल और फार्मेशन वेंचर्स की डायरेक्टर गीतांशा सूद की शादी हुई थी। उस समारोह में सॉफ्टबैंक समेत कई बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। पूरे घर में खुशियों का माहौल था लेकिन शुक्रवार को अचानक से सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

कैसे हुई रमेश अग्रवाल की मौत?

रमेश अग्रवाल (ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता) की गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ द क्रेस्ट में 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम वीरेंद्र विज ने बताया कि इस हादसे की सूचना के बाद सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच रिपोर्ट की गई। एसएचओ सेक्टर 53 के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। पोस्टमॉर्टम किया गया और शव सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें:

आस्ट्रेलिया पीएम अल्बनीस का भारत दौरा: INS विक्रांत पर सवार होने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री, LCA तेजस के कॉकपिट में की सवारी

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat