भारत से पाकिस्तान को रोजमर्रा में काम आने वाले कई खाने के सामान भेजे जाते हैं। इनमें फल और सब्जियां शामिल हैं। चीनी, आलू, प्याज, लहसून, दालें, चने, बासमती चावल, आम और केला जैसे फूड आइटम्स भेजे जाते हैं। इसके अलावा असम और दार्जिलिंग की चाय पत्तियां, अलग-अलग किस्म के मसाले जैसे मिर्च, हल्दी, जीरा भी पाकिस्तान जाते हैं। ऑर्गेनिक केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स और कन्फेक्शनरी भी भेजे जाते हैं।