दूध से चावल तक...पाकिस्तान में इन 15 सामानों का रेट सुन होश उड़ जाएंगे

Published : May 03, 2025, 11:11 AM IST

Pakistan Grocery Price: पहलगाम आतंकी अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है। पड़ोसी मुल्क बार-बार धमकियां दे रहा है लेकिन उसके घर में खुद हालात ठीक नहीं हैं। आटा-दाल, चावल हर चीज का भाव आसमान पर है। 10 सामानों के रेट तो होश उड़ा सकते हैं। 

PREV
16
पाकिस्तान में आटा का भाव

भारत में 5 किलो आटे का पैकेट करीब 250 रुपए में मिलता है, वहीं पाकिस्तान में उसी के लिए लोग PKR 360 तक चुका रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में यह काफी महंगा रेट है, जिससे हर किसी के लिए इसे खरीदना आसान नहीं है।

26
पाकिस्तान में चावल का रेट

जहां भारत में अच्छा बासमती 60-65 रुपए किलो है। वहीं, पाकिस्तान में चावल की कीमत 325 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई है। यानी वहां चावल खरीदना काफी महंगा है।

36
पाक में दाल की कीमत

पाकिस्तान में दाल अब मिडिल क्लास की थाली से गायब होती जा रही है। चना दाल, PKR 575 किलो, मसूर दाल 390 रुपए किलो और मूंग दाल 400 रुपए किलो बिक रही है।

46
पाकिस्तान में सब्जियों की कीमत

पड़ोसी मुल्क में सब्जी खाना भी हर किसी के बजट से बाहर होता जा रहा है। टमाटर 81 रुपए किलो, प्याज 150 रुपए किलो और आलू 120 रुपए किलो है।

56
Pakistan: अंडा, चिकन, मटन का रेट

पाकिस्तान में महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है कि एक अंडा 40 रुपए में मिल रहा है। चिकन 750 रुपए और मटन 2,000 रुपए किलो मिल रहा है।

66
पाकिस्तान: नमक-चीनी-दूध तक महंगा

पाकिस्तान में नमक-चीनी और दूध के भाव भी आसमान पर पहुंच गए हैं। पड़ोसी मुल्क में बेसन 745 रुपए किलो, चीनी 200 रुपए किलो, घी 600 रुपए किलो और दूध 230 रुपए लीटर बिक रहा है।

डिस्‍क्‍लेमर: पाकिस्तान में इन 15 सामानों की कीमत ग्रॉसरी वेबसाइट्स पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories