
Pakistan Stock Market Crash: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को अंदर तक हिला दिया है। सिर्फ पाकिस्तानी हुकूमत और आतंकियों की कमर ही नहीं टूटी, बल्कि कराची स्टॉक एक्सचेंज में भी हाहाकार है। आतंक के आका को भारत ने उसके ही घर में घुसकर जवाब दिया और नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कांप गई है। गुरुवार को पाकिस्तान के अटैक के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की खबरें बाहर आते ही पाकिस्तान स्टॉक मार्केट (PSX) में ऐसी भगदड़ मची कि एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। महज कुछ घंटों में KSE-30 इंडेक्स 7% लुढ़क गया और बीते 4 दिनों में इसमें 10% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है।
शुक्रवार, 9 मई की सुबह पाकिस्तानी निवेशकों के लिए एक और झटका आया। PSX की आधिकारिक वेबसाइट www.psx.com.pk डाउन हो गई। उस पर सिर्फ लिखा दिखा- 'We will be back soon. ' मतलब हम जल्दी वापस आएंगे, मेंटेनेंस का काम चल रहा है लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है।
भारत के एक्शन से सिर्फ बाजार ही नहीं, पूरे पाकिस्तान में सन्नाटा है, जो मुल्क आतंकियों की फैक्ट्री चला रहा था, आज उसकी अर्थव्यवस्था ICU में पहुंच गई है। एक सर्जिकल ऑपरेशन ने ना सिर्फ PoK में मौजूद आतंक के अड्डे मिटा दिए, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी तोड़ दिया। भारत की सख्ती का असर सीधा पाकिस्तानी जेब पर पड़ा है। आतंक का साथ देने की कीमत अब पाकिस्तान को शेयर दर शेयर चुकानी पड़ रही है।
आज वॉशिंगटन में IMF की बड़ी बैठक है, जिसमें पाकिस्तान के एक्टेंडेड फंडिंग फैसिलिटी (EFF) यानी बेलआउट पैकेज की समीक्षा होगी। इसके बाद ही तय होगा कि पाक को 1.3 अरब डॉलर (करीब 11,300 करोड़) का बेलआउट पैकेज देना है या नहीं। भारत ने इस आर्थिक पैकेज के विरोध की तैयारी कर ली है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ कहा है कि भारत इसके खिलाफ जाएगा और अपना विरोध दर्ज कराएगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News