पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में हाहाकार, वेबसाइट ठप, ट्रेडिंग बंद!

Published : May 09, 2025, 11:49 AM IST
Pakistan Stock Market

सार

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में हाहाकार मच गया है। भारत के एक्शन से भारी गिरावट आई है। PSX वेबसाइट डाउन, KSE-30 में 10% से अधिक गिरावट है और ट्रेडिंग रोक दी गई है। 

Pakistan Stock Market Crash: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को अंदर तक हिला दिया है। सिर्फ पाकिस्तानी हुकूमत और आतंकियों की कमर ही नहीं टूटी, बल्कि कराची स्टॉक एक्सचेंज में भी हाहाकार है। आतंक के आका को भारत ने उसके ही घर में घुसकर जवाब दिया और नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कांप गई है। गुरुवार को पाकिस्तान के अटैक के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की खबरें बाहर आते ही पाकिस्तान स्टॉक मार्केट (PSX) में ऐसी भगदड़ मची कि एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। महज कुछ घंटों में KSE-30 इंडेक्स 7% लुढ़क गया और बीते 4 दिनों में इसमें 10% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है।

PSX वेबसाइट भी क्रैश

शुक्रवार, 9 मई की सुबह पाकिस्तानी निवेशकों के लिए एक और झटका आया। PSX की आधिकारिक वेबसाइट www.psx.com.pk डाउन हो गई। उस पर सिर्फ लिखा दिखा- 'We will be back soon. ' मतलब हम जल्दी वापस आएंगे, मेंटेनेंस का काम चल रहा है लेकिन सच्चाई इससे काफी अलग है।

पाकिस्तान में खौफ का माहौल

भारत के एक्शन से सिर्फ बाजार ही नहीं, पूरे पाकिस्तान में सन्नाटा है, जो मुल्क आतंकियों की फैक्ट्री चला रहा था, आज उसकी अर्थव्यवस्था ICU में पहुंच गई है। एक सर्जिकल ऑपरेशन ने ना सिर्फ PoK में मौजूद आतंक के अड्डे मिटा दिए, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी तोड़ दिया। भारत की सख्ती का असर सीधा पाकिस्तानी जेब पर पड़ा है। आतंक का साथ देने की कीमत अब पाकिस्तान को शेयर दर शेयर चुकानी पड़ रही है।

IMF से कर्ज का भी विरोध

आज वॉशिंगटन में IMF की बड़ी बैठक है, जिसमें पाकिस्‍तान के एक्‍टेंडेड फंडिंग फैसिलिटी (EFF) यानी बेलआउट पैकेज की समीक्षा होगी। इसके बाद ही तय होगा कि पाक को 1.3 अरब डॉलर (करीब 11,300 करोड़) का बेलआउट पैकेज देना है या नहीं। भारत ने इस आर्थिक पैकेज के विरोध की तैयारी कर ली है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने साफ कहा है कि भारत इसके खिलाफ जाएगा और अपना विरोध दर्ज कराएगा।

 

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी