₹50,000 महीना कमाने वाले 5 पार्ट-टाइम स्किल्स, सिर्फ 1 घंटे करना होगा काम

Published : Jun 05, 2025, 04:51 PM IST

High Income Skills : अगर आप फुल टाइम जॉब से बोर हो गए हैं तो पार्ट टाइम काम करके अच्छा एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। आप सिर्फ1 घंटे डेली देकर ₹50,000 तक महीने कमा सकते हैं। कुछ स्मार्ट स्किल्स और इंटरनेट की पावर से ये पॉसिबल है। जानें 5 दमदार स्किल्स

PREV
15
1. फैशन रिसेलिंग (Fashion Resale)

इन दिनों फैशन का क्रेज काफी ज्यादा है, तो प्री-लव्ड ब्रांडेड कपड़े और एक्सेसरीज का मार्केट भी बड़ा है। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कलेक्ट करके बेच सकते हैं। इससे आप 20 हजार से 50 हजार रुपए तक महीना कमा सकते हैं। इसके लिए 1 घंटा कलेक्शन और लिस्टिंग में लगता है। इसे करने के लिए OLX, Quikr और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर पेज बनाएं।

25
2. Podcast Editing, Production

पॉडकास्ट इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग इस इंडस्ट्री के टेक्निकल पार्ट को संभाल पाते हैं। आप एडिटिंग, मिक्सिंग और प्रोफेशनल टच दे सकते हैं। इससे हर एपिसोड आप 1,000 रुपए से लेकर 3,000 रुपए तक कमा सकते हैं। सिर्फ एक घंटे एडिटिंग में लगेंगे। आप Adobe Audition और Audacity से सीखकर फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।

35
3. Language Translation

अगर आप हिंदी के अलावा इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, पंजाबी या कोई फॉरेन लैंग्वेज में एक्सपर्ट हैं तो ट्रांसलेशन का काम कर सकते हैं। इससे हर प्रोजेक्ट से 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक कमा सकते हैं। टाइम एक घंटा डेली लग सकता है। इसे ProZ और Upwork जैसी साइट्स पर प्रोफाइल बनाकर शुरू कर सकते हैं।

45
4. Urban Farming Consultant

अगर आपके पास खेती या गार्डेनिंग की समझ और नॉलेज है, तो छोटे शहरी फार्मर्स को सलाह दे सकते हैं। लोग अब छत पर सब्जियां उगाने के लिए एक्सपर्ट्स की तलाश में हैं। प्रति कंसल्टेशन आप 2,000 रुपए से 7,000 रुपए कमा सकते हैं। इसमें एक-दो घंटे का ही टाइम लगता है। इसे शुरू करने के लिए Instagram और YouTube पर चैनल बनाएं या लोकल वर्कशॉप करें।

55
5. NFT आर्ट क्रिएशन और सेलिंग

डिजिटल आर्टिस्ट या क्रिएटर्स के लिए NFT (Non-Fungible Token) एक नया गोल्डमाइन है। आप डिजिटल आर्ट बनाकर इसे OpenSea और Rarible जैसी मार्केटप्लेस पर सेल कर सकते हैं। इससे 10,000 रुपए से लेकर लाखों तक की कमाई हो सकती है, जो आर्ट की क्वॉलिटी पर डिपेंड करता है। इसमें 1 घंटा क्रिएशन और मार्केटिंग में लग सकता है। इसे शुरू करने के लिए डिजिटल पेंटिंग या ग्राफिक्स बनाएं, मिंट और लिस्ट करें।

Read more Photos on

Recommended Stories