पिद्दी से शेयर का जबरदस्त रिटर्न, बाजार का तूफान भी न हिला पाया, कीमत ₹3 से कम

Published : Jan 27, 2025, 07:51 PM IST
Penny Stock

सार

सोमवार, 27 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक ₹3 से कम कीमत वाला स्टॉक तेजी से भागता दिखा। इस शेयर ने निवेशकों को 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क : नए वीक में शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ आई। सोमवार, 27 जनवरी को सेंसेक्स 824 अंक गिरकर 75,366 और निफ्टी 263 अंक की गिरावट के साथ 22,829 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में आए इस तूफान के आगे बड़े-बड़े शेयर धराशाई हो गए लेकिन 3 रुपए से सस्ता एक स्टॉक जबरदस्त तेजी से भागता नजर आया। यह स्टॉक FMCG सेक्टर का इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड (Integra Essentia Ltd) का है। इसका मल्टीबैगर रिटर्न देखने लायक है। 5 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 1,100% से ज्यादा का मुनाफा कराया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

छोटे शेयर का बड़ा धमाल 

आज, सोमवार को इंटेग्रा एसेंशिया करीब 8.70% चढ़कर 3.13 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर (Integra Essentia Share Price) 2.91 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान BSE पर कंपनी के स्टॉक में हैवी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला। कुल 13,39,614 शेयर्स में ट्रेडिंग हुई।

इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड क्या काम करती है 

इंटीग्रा एसेंशिया लिमिटेड (IEL) एक मल्टीडाइमेंशनल कंपनी है। ये चार सेक्टर फूड, टेक्सटाइल, इन्फ्रास्ट्र्क्चर और एनर्जी में काम करती है। इसमें एग्रो प्रोडक्ट, टेक्सटाइल और गारमेंट्स, निर्माण सामग्री, रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट और काफी कुछ काम करती है। यह एक कर्जमुक्त कंपनी है।

तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति 

पेनी स्टॉक में क्यों आई तेजी 

हाल ही में कंपनी को सर्वेश्वर फूड्स, सर्वेश्वर ओवरसीज, श्रीअरिहंत एग्रो इंडस्ट्रीज, आयुष इंटरनेशनल, स्पर्श कैश्यू इंडस्ट्रीज और देसी कंस्ट्रक्शन से एग्रो और इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार के लिए 280 मिलियन रुपए के ऑर्डर मिले हैं।

5 साल में शानदार रिटर्न 

दिसंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग डेटा पर नजर डालें तो कंपनी में प्रमोटर्स का हिस्सा 15.98% था। FIIs की हिस्सेदारी 0.13% और DIIs की 0.14% थी। बाकि 83.74% हिस्सा पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी। इस शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 2.74 रुपए है। पिछले पांच साल में 1,125% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

हवा से बातें करेगा बैंकिंग शेयर! रखता है करोड़पति बनाने का दम 

 

शेयर कहें या जादू! 5 रुपए वाले स्टॉक ने पांच साल में दे डाला 142 गुना रिटर्न 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग