ICICI बैंक के शेयर में तेजी की उम्मीद। ब्रोकरेज हाउसेस ने दिया ₹1600 तक का टारगेट। जानिए किस एक्सपर्ट ने क्या कहा।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में क्रैश आने के बावजूद कुछ स्टॉक्स में कमाई का मौका बन रहा है। इनमें एक बैंक स्टॉक (Bank Stock), जिसे ब्रोकरेज हाउसेस मास्टरपीस बता रहे हैं। इस स्टॉक पर एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इसे फ्यूचर का शेयर बताते हुए बड़े टारगेट दिए हैं। यह शेयर ICICI बैंक का है। तिमाही नतीजों के बाद इसमें जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 27 जनवरी 2025 को यह शेयर (ICICI Bank Share Price) 1.33% की तेजी के साथ 1,225.25 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस शेयर पर किस एक्सपर्ट ने कितना टारगेट दिया है...
ICICI बैंक का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपए दिया है। मतलब हर शेयर पर करीब-करीब 400 रुपए का फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस बैंक ने एक बार फिर बेहतरीन तिमाही रिजल्ट दिए हैं।
ICICI बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस जेफरीज भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 1,600 रुपए दिया है। ब्रोकरेज भी लगातार तिमाही नतीजों को बैंक और इसके शेयर के लिए अच्छा मान रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूटशनल ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस (ICICI Bank Share Price Target) 1,500 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही नतीजों में कंपनी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर जेपी मॉर्गन ने भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपए बताया है। ब्रोकरेज फर्म ने तिमाही नतीजों को अनुमान के मुताबिक बताया है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को नुवामा ने भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,470 रुपए दिया है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News