जितना बड़ा रिस्क, उतना बड़ा रिवॉर्ड! इस 85 पैसे के शेयर ने 'खेल' कर दिया

चार साल में 2800% रिटर्न देने वाले पेनी स्टॉक निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है। चार साल पहले इस शेयर की कीमत 1 रुपए से भी कम थी, जो आज काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में सिर्फ एक सही शेयर मालामाल बना सकता है। बस जरूरत है कि सही समय पर उसकी पहचान कर ली जाए। एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) जो चार साल पहले सिर्फ 85 पैसे का था, वो आज 19 रुपए पर पहुंच गया है। इस शेयर पर रिस्क लेकर दांव लगाने वालों को बंपर रिटर्न मिला है। सिर्फ 48 महीने में ही इसका मुनाफा 2800% का रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

जितना बड़ा रिस्क, उतना बड़ा रिवॉर्ड 

शेयर बाजार में रिस्क लेने वालों की कई बार लॉटरी लग जाती है। अगर उनका दांव सही लग जाए मालामाल बनने में देरी नहीं लगती है। कैप्टन पाइप्स लिमिडेट (Captain Pipes Ltd) के शेयरों ने भी कुछ ऐसा ही काम करके दिखाया है। चार साल पहले इन शेयरों की कीमत एक रुपए से भी कम महज 85 पैसे हुआ करती थी, जो आज बढ़कर 19 रुपए पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं इस शेयर (Captain Pipes Ltd Share Price) का अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 36 रुपए है, जहां यह पिछले साल 2024 में ही पहुंचा था। अभी यह शेयर अपने हाई से करीब 47% तक सस्ता मिल रहा है।

Latest Videos

कैप्टन पाइप्स लिमिडेट का रिटर्न 

कैप्टन पाइप्स लिमिडेट शेयर का सालाना रिटर्न कमाल का रहा है। साल 2021 में इस शेयर ने 345 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया था। इसके एक साल बाद 2022 में इसका रिटर्न 427 परसेंट का रहा। साल 2023 में इसमें सिर्फ 22 परसेंट की तेजी देखने को मिली। साल 2023 में इसे बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा। जिसका असर इसके रिटर्न पर भी देखा गया।

दबाकर कमाएंगे पैसा, अगर लगा है इस सरकारी शेयर में दांव!

कैप्टन पाइप्स लिमिडेट का काम कैप्टन पाइप्स लिमिटेड पीवीसी पाइप्स और फिटिंग का काम करती है। इन पाइप्स का इस्तेमाल खेती और प्लंबिंग में होता है। कंपनी के प्रोडक्ट्स कॉलम पाइप्स, प्रेशर पाइप्स और एग्री फिटिंग हैं। अभी कंपनी सोलर और ग्रीनहाउस सेक्टर में भी आने का प्लान बना रही है।

कितनी मजबूत है कंपनी 

कैप्टन पाइप्स लिमिडेट के तिमाही नतीजे खराब रहे हैं। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 12.61 करोड़ रुपए की आय हुई थी, जो सालाना आधार पर 24.6 प्रतिशत तक कम थी। टैक्स के बाद कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18% से नीचे आकर 0.85 करोड़ रुपए रह गया है। अबी कंपनी 20.6 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए 1.25 करोड़ शेयर इश्यू करनेजा रही है। जिनकी कीमत 16.5 रुपए प्रति शेयर होगी। उम्मीद है कि 23 जनवरी 2025 को कंपनी की EGM में इसकी मंजूरी भी मिल जाए।

इसे भी पढ़ें 

लिस्टिंग पर दिया 11% का झटका, अगले 3 साल में शेयर ने दे डाला 600% रिटर्न 

 

बवाल मचाने तैयार है 7 पैसे वाला शेयर, आपके पास है तो भर-भरके छापेंगे नोट 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!