सोलर प्रोडक्ट्स, ईवी चार्जर्स बनाने वाली कंपनी के शेयर एक खबर के बाद सोमवार को भागते नजर आए। इस शेयर ने पांच साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क : सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर गिरावट रही। सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 81,508 और निफ्टी 58 अंक की गिरावट के साथ 24,619 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी-50 के 30 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems Ltd) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एक खबर के बाद कंपनी के शेयर भागते नजर आए। इस दौरान निवेशकों को जमकर मुनाफा हुआ। बता दें कि इस पेनी स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आइए जानते हैं कंपनी को लेकर क्या खबर आई है और पांच साल में शेयर का रिटर्न कैसा रहा है...
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत (Servotech Power Systems Share Price) पिछले 5 साल में 12,182% का जोरदार रिटर्न दिया है। सोमवार, 9 दिसंबर 2024 को शेयर में करीब 4% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, बाजार बंद होते-होते शेयर 2.11% की तेजी के साथ 186.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। सुबह बाजार खुलने पर शेयर 183.60 रुपए के लेवल पर था। इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशक पांच साल में मालामाल हो गए हैं।
सोलर प्रोडक्ट्स, ईवी चार्जर्स, डीसी चार्जर्स और होम एसी चार्जर्स का काम करने वाली सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड को लेकर एक बड़ी खबर आई है। कंपनी जर्मनी में एक बड़े प्रोजेक्ट पर पार्टनरशिप में काम करने जा रही है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी LESSzwei GmbH के साथ पार्टनरशिप हुई है। जिसमें कंपनी जर्मनी में 100% सोलर से चलवे वाले ईवी चार्जिंग सिस्टम्स बनाएगी। इस चार्जिंग स्टेशन में ई-बाइक्स, ई स्कूटर्स और ई-कार्गो बाइक्स को चार्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इस स्टेशन पर एक साथ चार टू-व्हीलर्स चार्ज किए जा सकेंगे।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर का हाई लेवल 205.40 रुपए है, जो इसी साल 26 सितंबर को बना था। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 73 रुपए है। पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने 142% का रिटर्न दिया है। 3 साल से जिन निवेशकों ने इस शेयर को होल्ड किया है, उन्हें 4,324% का जोरदार रिटर्न (Servotech Power Systems Share Return) मिला है। तीन साल पहले इस शेयर की कीमत करीब 3 रुपए थी। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 4157.39 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें
100 शेयर, 10000 रुपए..और 44 साल की तपस्या, अब 880 करोड़ का मालिक है ये बंदा
शेयर, जिसने 1 झपकी में डबल किया पैसा, तारीफ करते नहीं थक रहे निवेशक