आई हो दादा! सिर्फ Rs 50 से करोड़पति बनने का मौका, जानें कैसे?

Published : Feb 08, 2025, 12:22 PM IST
Investment

सार

कम सैलरी वाले भी सही तरह निवेश कर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें लॉन्ग टर्म में निवेश करना होगा। छोटी-छोटी रकम आपके फंड को करोड़ों में बदल सकती है। 

Crorepati Tips : कम सैलरी, ज्यादा खर्च...करोड़पति बनना तो नामुमकिन है। हममें से ज्यादातर लोगों का यही मानना होता है। लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। सही तरह से निवेश (Investment) किया जाए तो आसानी से करोड़ों का फंड बनाया जा सकता है। हर दिन सिर्फ 50 रुपए बचाकर भी आप करोड़पति बन सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

50 रुपए बचाकर करोड़पति कैसे बने 

अगर आप रोजाना 50 रुपए बचाते हैं तो महीने में कुल 1,500 रुपए की बचत होगी। इस पैसे को मंथली SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) में लगाना है। लॉन्‍ग टर्म में ये निवेश करोड़ों रुपए में बदल सकता है।

रिस्क का रिवॉर्ड! ₹2 का शेयर 600 पार, पैसा बनाया बेशुमार

करोड़पति कैसे बनेंगे 

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि म्यूचुअल फंड में लॉन्‍ग टर्म में निवेशक 12-15% तक का रिटर्न दे सकता है। अब अगर हर महीने इसमें 1,500 रुपए निवेश किए जाएं और 30 साल तक इसे जारी रखा जाए तो आपका कुल निवेश 5,40,000 रुपए होगा। अगर इस पर 15% रिटर्न मिल जाए तो आपको 99,74,731 रुपए का ब्याज मिलेगा। निवेश की रकम और ब्‍याज मिला दिया जाए तो आपका फंड 1,05,14,731 रुपए हो जाएंगे।

SIP निवेश क्यों है बेस्ट 

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो छोटी-छोटी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें सिर्फ 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस पर मिलने वाला रिटर्न बाकी स्कीम्स की तुलना में काफी अच्छा है। इसकी सबसे बड़ी ताकत कंपाउंडिंग है, जो लॉन्ग टर्म में ज्यादा मुनाफा बनाकर दे सकता है। लॉन्‍ग टर्म की SIP रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का बेनिफिट भी देता है। इससे बाजार का रिस्क कम होता है और लॉन्‍ग टर्म में रिटर्न काफी शानदार मिलता है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह 

सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़

 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार