ALERT! गलती से भी इस मैसेज पर न करें भरोसा, वरना हो जाएगा बड़ा धोखा

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को PAN कार्ड अपडेट करने के नाम पर फ़िशिंग स्कैम का सामना करना पड़ रहा है। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और सावधान रहें।

बिजनेस डेस्क : अगर आपका भी खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में है तो सावधान हो जाइए। स्कैमर्स पैन कार्ड (PAN Card) के जरिए कस्टमर्स को निशाना बना रहे हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के ग्राहकों के साथ फिशिंग स्कैम करने के लिए उन्हें पैन कार्ड की जानकारी अपडेट करने का मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। इन मैसेज में एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिस पर क्लिक करते ही आप फंस सकते हैं।

इस मैसेज से रहें सावधान 

सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पीआईबी ने बताया कि कई कस्टमर्स को इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि 'पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट अगले 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगा। अगर अब तक आपने अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं किया है तो तुरंत कर लें।' कहा गया है कि इंडिया पोस्ट कभी भी इस तरह का मैसेज नहीं भेजता है। इसलिए गलती से बई इस तरह के किसी मैसेज या लिंक को खोलकर पर्सनल जानकारी शेयर न करें। '

Latest Videos

PF खाते में सेंध लगा सकते हैं ठग, EPFO ने इन 6 चीजों के लिए जारी किया अलर्ट!

फिशिंग स्कैम किस तरह हो रहा है 

फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) साइबर अटैक है, जो कॉल, टेक्स्ट मैसेज या ईमेल या फिर किसी अन्य माध्यम से अपना शिकार बनाता है। इसमें किसी तरह के झांसे में लेकर पर्सनल जानकारी लेना और बैंक अकाउंट, फाइनेंशियल या क्रेंडेंशियल फ्रॉड करना है।

क्या करें, क्या नहीं 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने कुछ समय पहले ही सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग के जरिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी बनाए रखने के बारें में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। इसमें में नियमित तौर से पासवर्ड अपडेट करने, नकली कस्टमर सर्विस नंबर से बचने, अकाउंट की निगरानी करने और किसी संदिग्ध लिंक को न खोलने की सलाह दी है। इसके अलावा पब्लिक वाईफाई में अकाउंट या फाइनेंशियल ऐप न खोलने को कहा है। इसके साथ ही बैंकिंग कम्यूनिकेशन वैरीफाई करने पर भी जोर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें 

कंपनी सैलरी से काट रही PF, पर खाते में नहीं हो रहा जमा..कैसे और कहां करें शिकायत

 

महिलाओं के लिए पर्सनल लोन, कम ब्याज दर और एकदम सिंपल प्रोसेस 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025