इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। इसके भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।
बिजनेस डेस्क. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमतों में बदलाव का असर भारत पर भी देखने को मिला है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Prices) में कोई भारी बढ़ोत्तरी या कटौती नहीं हुई है। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। इसके साथ ही भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।
कहीं घटे-कहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट जारी किए जाने के बाद भी देश के प्रमुख शहरों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया। बात करें नोएडा की तो यहां पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 96.76 रु प्रति लीट बिक रहा है। वहीं डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.93 रु लीटर हो गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ और 96.44 रु प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में भी पेट्रोल 41 पैसे सस्ता हुआ है और 96.77 रु लीटर बिक रहा है। यहां डीजल भी 40 पैसे घटा है और 89.65 रु लीटर बिक रहा है
प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम
दिल्ली : पेट्रोल 96.65 रु, डीजल 89.82 रु
मुंबई : पेट्रोल 106.31 रु, डीजल 94.27 रु
चेन्नई : पेट्रोल 102.63 रु, डीजल 94.24 रु
कोलकाता : पेट्रोल 106.03 रु, डीजल 92.76 रु