
EPF Interest Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की रकम खातों में जमा करनी शुरू कर दी है। कई पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा आ चुका है। पिछले वित्त वर्ष में 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया गया है। बता दें कि 24 मई को वित्त मंत्रालय ने इस ब्याज दर के लिए मंजूरी दी थी। उसके करीब दो महीने बाद खातों में पैसा आना शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, 99.9% संस्थाओं या कंपनियों और 96.51% PF खातों के लिए सालाना अकाउंट अपडेट पूरा हो चुका है। बाकी बचे खातों में इस सप्ताह तक ब्याज का पैसा भेज दिया जाएगा।
पीएफ बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं। आप चाहें तो मिस्ड कॉल से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए EPFO के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। कुछ देर में आपके मोबाइल पर बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। इसके अलावा आप SMS के जरिये भी बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN टाइप करें। इसे 7738299899 पर भेज दें। कुछ देर में आपके पास पीएफ बैलेंस का मैसेज आ जाएगा।
स्टेप नंबर 1- सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाकर लॉगिन करें।
स्टेप नंबर 2- अब अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें।
स्टेप नंबर 3- इसके बाद आपके पीएफ खाते से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसे सबमिट करें।
स्टेप नंबर 4- अब आप नए पेज पर अपना पीएफ नंबर सिलेक्ट करें और पासबुक में बैलेंस देख सकेंगे।
आप अपने पीएफ खाते में जमा रकम का 100% सिर्फ कुछ कंडीशन में ही निकाल सकते हैं।