
PF Amount Withdrawl through ATM: अगर आपका पैसा भी पीएफ में कटता है तो एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही आप अपने पीएफ की रकम ATM और UPI के जरिये निकाल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में बताया कि कर्मचारियों के PF खातों को उनके बैंक अकाउंट से लिंक किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जुलाई महीने से इस सुविधा को शुरू कर सकती है। हालांकि, हालांकि EPFO और केंद्र सरकार की ओर से अभी ये नहीं बताया गया है कि ये फैसेलिटी कब से शुरू होगी। बता दें कि एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने के लिए एक लिमिट तय रहेगी, उससे ज्यादा रकम विदड्रॉ नहीं की जा सकेगी।
बता दें कि अभी PF का पैसा निकालने के लिए लोगों को कई बार ऑफिस में लंबे समय के लिए भटकना पड़ता है। इसके अलावा फिजिकल फॉर्म जमा करने और लंबी-लंबी कतारों में लगने की झंझट रहती है। इसके चलते अपना ही पैसा निकालने में लोगों को पसीना आ जाता है। लेकिन एटीएम और UPI के जरिये पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी।
1- सबसे पहले EPFO द्वारा अप्रूव्ड ATM पर जाना होगा (जल्द होगा लिस्ट का ऐलान)
2- इसके बाद पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको अपने EPFO यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जुड़े ATM कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
3- अब ATM मशीन पर पिन डालकर विदड्रॉ ऑप्शन को चुनना होगा।
4- इसके बाद आपको अपनी जरूरत के हिसाब से रकम को सिलेक्ट करना होगा।
5- प्रॉसेसिंग के बाद आपको एटीएम से अपनी जरूरत के मुताबिक, रकम मिल जाएगी।
EPFO ने ऑटो सेटलमेंट लिमिट को अब 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। यानी अब इमरजेंसी में आप एडवांस क्लेम के जरिये पांच लाख रुपए तक की राशि निकाल सकेंगे। खास बात ये है कि ये पूरा सेटलमें सिर्फ तीन दिन यानी 72 घंटे में होगा।